चकेरी एयरपोर्ट से अभी स्पाइस जेट और इंडिगो की चार फ्लाइटें उड़़ रही हैं। इंडिगो की मुंबई और बेंगलुरू फ्लाइटें उड़ रही हैं, जबकि स्पाइस जेट की दिल्ली-कानपुर-गोरखपुर और मुंबई की फ्लाइट उड़ रही है। चार फ्लाइटों की वजह से केवल एक घंटे का ही ऐसा शेड्यूल है कि जिसमें एक हवाई सेवा शुरू हो सकती है। इसकी वजह यह है कि एय़रपोर्ट के प्रस्थान कक्ष की क्षमता कम है। एयर एशिया एयरलाइंस गोवा, पुणे सहित कई शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइटों के अलावा घरेलू फ्लाइटें भी कानपुर से शुरू करने की इच्छा जताई है।
यह भी पढ़ें