ऐसे में पार्टी के उन विधायकों को झटका जरूर लगा है, जो पार्टी के लिए खुद को पहली पसंद मान रहे थे। बैठक में शामिल होने पहुंचे कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के विधानसभा व जिला प्रभारियों, जिलाध्यक्षों को उन्होंने पार्टी की जीत के लिए काम करने की हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी आपसी खेमेबाजी चल रही हो उसे एक बक्से में बंद करके जमीन में दबा दें।
उन्होंने कहा कि हमें इस लक्ष्य को लेकर काम करना है कि किसी भी सीट से कोई भी प्रत्याशी पार्टी उतारे, सिर्फ उसे जिताना है। यही सोचकर काम करना है। बैठक से लौटे पदाधिकारियों के बीच यह भी चर्चा का विषय रहा है कि जल्द ही कुछ पदाधिकारी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। दरअसल जो टिकट मांग रहे हैं, उन्हें पद से इस्तीफा देने को कहा गया है।