scriptबिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा लालू यादव ज्वाइन कर लें बीजेपी, बस करना होगा ये काम | Bihar BJP president big statement on Lalu Prasad Yadav joining BJP | Patrika News
कानपुर

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा लालू यादव ज्वाइन कर लें बीजेपी, बस करना होगा ये काम

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे।

कानपुरDec 05, 2017 / 09:32 pm

Abhishek Gupta

Nityanand

Nityanand

कानपुर. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे। यहां गोयनका स्कूल के पांचवें स्थापना दिवस पर स्टूडेंट्स को मेडल देर सम्मनित किया। इस मौके पर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के सांसद कपिल सिब्बल ने कोर्ट में राममंदिर के मामले की सुनवाई की तारीख जुलाई 2019 तक बढ़ाए जाने की मांग की है। कांग्रेस नहीं चाहती कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बने, वहीं गुजरात में चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस के नेता जनेऊ दिखा रहे हैं। इनका दोहरे चेहरा जनता जान चुकी है और गांधीनगर में कमल की सरकार बनेगी। राय ने कहा कि कोर्ट ने नियमित सुनवाई की तारीख मुकर्रर कर दी है और हमें उम्मीद है कि अगले साल रामलला त्रिपाल की जगह मंदिर के अंदर विराजमान होंगे। इसकी के साथ ही राय ने लालू यादव को बीजेपी ज्वाइन करने की सलाह भी दे डाली।
बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने कही खरी-खरी-
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय आज गोयनका स्कूल के पांचवें स्थापना दिवस के अवसर पर कानपुर पहुंचे। यहां पर वो कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल पर जमकर बरसे। राय ने कहा कि कोर्ट में पहली सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने राममंदिर के मामले की सुनवाई जुलाई 2019 से शुरू करने के लिए कहा। कपिल सिब्बल व कांग्रेस के नेता नहीं चाहते कि अयोध्या में रामंमदिर का निर्माण हो। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात चुनाव जीतने के लिए जनेऊधारी ***** बनकर मंदिर-मंदिर जा रहे हैं। हम मांग करते हैं कि कांग्रेस बताए कि वो रामंमदिर के पक्ष में है या खिलाफ में। भगवान राम से एक सौ पच्चीस करोड़़ की आस्था जुड़ी है और हम दावे के साथ कह सकते हैं कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण होकर रहेगा।
लालू यादव भी ज्वाइन कर लें बीजेपी-
उन्होंने कहा कि भाजपा एक विचारधारा है, जहां देश की सवा सौ करोड़ आबादी को जोड़ने का काम किया जा रहा है। यहां जातीय और जोड़- तोड़ की राजनीति नहीं की जाती। अच्छी विचारधारा रखने वाले अन्य दलों के नेताओं को भी शामिल किया जा रहा है। जो नेता अभी तक अन्य पार्टियों में थे और पछतावा होने पर स्वच्छ छवि के साथ भाजपा से जुड़ना चाहते हैं उन्हें पार्टी में जगह दी जा रही है। अगर लालू यादव भी हृदय परिवर्तन कर भाजपा के सिद्धांतों पर काम करना चाहें तो पार्टी उनका भी स्वागत करेगी। भाजपा सबका-साथ, सबका-विकास के पथ पर केंद्र व प्रदेशों में काम कर रही है। बिहार में एनडीए के गठबंधन के बाद अब वहां विकास हो रहा है।
हार के बाद ईवीएम पर मढ़ रहे आरोप-
नगर निकाय चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी के सवाल पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने कमल को वोट दिया है, लेकिन कुथ लोग हार को पचा नहीं पा रहे हैं। अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं। सभी दलों को अपनी वास्तविक स्थिति का आभास हो गया है। चारों तरफ सूपड़ा साफ होने पर ईवीएम खराब होने का राग अलाप रहे हैं। ईवीएम हो या बैलट दोनों तरह की वोटिंग में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां किन्हीं कारण हार का सामना करना पड़ा। गुजरात चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत होगी। यह भाजपा की अभी तक की सबसे बड़ी जीत होगी और कांग्रेस की सबसे बड़ी हार होगी।

Home / Kanpur / बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा लालू यादव ज्वाइन कर लें बीजेपी, बस करना होगा ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो