scriptBikru Kand: पुलिस ने आरोपियों को शरण देने वालों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र किया दाखिल, हुई पेशी | Chargesheet filed in court against who give shelter to Bikru accused | Patrika News
कानपुर

Bikru Kand: पुलिस ने आरोपियों को शरण देने वालों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र किया दाखिल, हुई पेशी

ये सभी आरोपी जिले के ही विभिन्न गांव के रहने वाले हैं। घटना के कई माह बाद इनके नाम प्रकाश में आए थे।

कानपुरSep 07, 2021 / 05:17 pm

Arvind Kumar Verma

Bikru Kand: पुलिस ने आरोपियों को शरण देने वालों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र किया दाखिल, हुई पेशी

Bikru Kand: पुलिस ने आरोपियों को शरण देने वालों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र किया दाखिल, हुई पेशी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. यूपी के बिकरू कांड (Bikru Kand) के बाद फरारी के दौरान आरोपियों को पनाह देने वाले छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को आरोप पत्र (Chargeshet In Bikru Kand) दाखिल किया है। ये सभी जिले के ही अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। घटना के छह माह बाद इन आरोपियों के नाम प्रकाश में आए थे। जिसके बाद इन आरोपियों ने न्यायालय में सरेंडर किया था। सभी माती जेल में हैं। सोमवार को चार्जशीट दाखिल होने के दौरान इन्हें कोर्ट में पेश किया गया। सहायक शासकीय अधिवक्ता आशीष तिवारी ने बताया कि अब सुनवाई की अगली तिथि 23 सितंबर तय की गई है। दरअसल चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव (Bikru Village) में दो जुलाई 2020 को हुए बिकरू कांड के बाद आरोपियों को पनाह देने वालों की छानबीन शुरू की गई।
ये भी पढ़ें: बिकरू कांड के दो और आरोपितों पर रासुका की कार्रवाई

इसमें कानपुर देहात जिले के धनीरामपुर रूरा के अमन शुक्ला, अनुभव तिवारी, मंगलपुर झींझक के शुभम पाल, करियाझाला झींझक के संजय परिहार, रसूलाबाद कस्बे के रामजी उर्फ राधे, शिवली के विष्णु कश्यप का नाम सामने आया था। सोमवार को इनके खिलाफ चौबेपुर पुलिस ने आरोप पत्र एडीजे चतुर्थ की कोर्ट में दाखिल किया। सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि बिकरू कांड की सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है, लेकिन अवकाश पर होने के चलते आरोपियों की पेशी एडीजे चतुर्थ की कोर्ट में की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो