scriptकोरोना बचाव के लिए अब पांच लेयर वाला मास्क, आम आदमी के बजट में कीमत | Corona armor to be made with five-layer N-95 filter mask | Patrika News
कानपुर

कोरोना बचाव के लिए अब पांच लेयर वाला मास्क, आम आदमी के बजट में कीमत

-5 लेयर से निर्मित पहला मास्क कानपुर के उद्यमी सुनील शर्मा ने किया तैयार,
-0.3 माइक्रोन का सूक्ष्म कण भी नहीं कर सकेगा पार,
-4 महीने के रिसर्च के बाद तैयार किया गया इस मास्क का डिजाइन,
-भारत के अस्पतालों व मेडिकल स्टोर सहित विदेशों में भी किया जाएगा निर्यात,

कानपुरSep 28, 2020 / 01:12 pm

Arvind Kumar Verma

कोरोना बचाव के लिए अब पांच लेयर वाला मास्क, आम आदमी के बजट में कीमत

कोरोना बचाव के लिए अब पांच लेयर वाला मास्क, आम आदमी के बजट में कीमत

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर-कोरोना महामारी में मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया। जिसके लिए लगातार अभियान जारी है। इस ख़तरनाक वायरस से बचाव के लिए मास्क बनाने में नई तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसा ही एन-95 फिल्टर मास्क कानपुर के एक उद्यमी सुनील शर्मा ने ईजाद किया है, जो 5 लेयर से निर्मित पहला मास्क होगा। जिसे 0.3 माइक्रोन का सूक्ष्म कण भी नहीं पार कर सकेगा। क्योंकि इसमें नॉन वोवन स्पन बांड की 2 लेयर व फिल्टर मीडिया की 2 लेयर सहित एक लेयर हॉट एयर कॉटन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सबसे ऊपर की लेयर को कोई भी लिक्विड पार नहीं कर सकता है।
इस आकार के कण भी नहीं कर सकेंगे पार

सुनील शर्मा ने बताया कि किसी भी कोविड-19 वायरस का आकार औसत 0.06 से 1.4 माइक्रॉन के बीच होता है। इसके अलावा किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया का साइज एक माइक्रॉन तक होता है। सुनील शर्मा के मुताबिक यह मास्क कोरोना वायरस से बचाव के लिए बेहतर है। लिवसेफ प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (LPPL) के अन्तर्गत 4 महीने के रिसर्च के बाद उनके द्वारा इस मास्क का डिजाइन तैयार किया गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) से अनुमति मिलने के बाद इसका उत्पादन शुरू किया गया है।
विदेश में भी किया जाएगा निर्यात

उन्होंने बताया कि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (Bureau of Indian standard) से पास होने के बाद सभी मानक पूरे होने पर ही यह मास्क बनाया गया, जो कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है। आम आदमी इस मास्क का उपयोग कर सके। इसलिए इसकी कीमत 132 रुपए है, जो लोग बाजार से आसानी से खरीद सकेंगे। इसके लिए रोजाना 50 हजार मास्क तैयार करने की योजना है। जिन्हे बनाकर भारत के अस्पतालों व मेडिकल स्टोर सहित विदेशों में भी निर्यात किया जाएगा। इस हफ्ते यह मास्क बाजार में आ जाएगा। जिसे लोग आसानी खरीदकर उपयोग कर कोरोना से सुरक्षित रह सकेंगे।

Home / Kanpur / कोरोना बचाव के लिए अब पांच लेयर वाला मास्क, आम आदमी के बजट में कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो