scriptबुजुर्ग और बच्चे सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं हो सकेंगे सम्मिलित, होली पर बाहर से आने वालों की कोरोना जांच अनिवार्य | Corona Virus: POlice Follow Covid Protocol, Order By DM Kanpur | Patrika News
कानपुर

बुजुर्ग और बच्चे सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं हो सकेंगे सम्मिलित, होली पर बाहर से आने वालों की कोरोना जांच अनिवार्य

इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में व शहर में प्रत्येक वार्ड स्तर पर एक नोडल अधिकारी या कर्मी की तैनाती की जाएगी।

कानपुरMar 25, 2021 / 01:55 pm

Arvind Kumar Verma

बुजुर्ग और बच्चे सार्वजनिक कार्यक्रम में भी हो सकेंगे सम्मिलित, होली पर बाहर से आने वालों की कोरोना जांच अनिवार्य

बुजुर्ग और बच्चे सार्वजनिक कार्यक्रम में भी हो सकेंगे सम्मिलित, होली पर बाहर से आने वालों की कोरोना जांच अनिवार्य

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण (Corona Sankraman) को लेकर प्रदेश सरकार (UP Sarkar) गंभीर है। इसके चलते कानपुर जिलाधिकारी (DM Kanpur) ने कोविड अनुपालन को लेकर नए आदेश जारी कर दिए हैं। जिला प्रशासन ने सार्वजनिक कार्यक्रमों, आयोजनों व जुलूस के लिए अनुमति (Julus Permision) अनिवार्य कर दी है। साथ ही इन कार्यक्रमों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 10 वर्ष तक के बच्चों के शामिल होने पर रोक लगाई है। कानपुर जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने यह भी कहा कि बीमारी से ग्रसित लोग भी कार्यक्रमों में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि इन्हें रोकने की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग सभी के लिए अनिवार्य है। लापरवाही पर कोरोना गाइड लाइन के तहत कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की समीक्षा बैठक केे बाद कोविड अनुपालन कराने के लिए पुलिस को पहले की तरह आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है। होली पर अधिक संक्रमण वाले प्रदेशों से आने वाले लोगों की जांच अनिवार्य रूप से कराए जाने को कहा गया है। इनकी पहचान के लिए रेलवे (Railway), हवाई अड्डे (Airport) व बस स्टेशनों (Bus Station) को अलर्ट किया गया है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) में व शहर में प्रत्येक वार्ड स्तर पर एक नोडल अधिकारी या कर्मी की तैनाती की जाएगी, जो सुनिश्चित करेंगे कि बाहर से आने वाले लोगों की जांच हुई या नहीं। ये लोग जांच रिपोर्ट आने तक घर पर ही रहेंगे। पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने पर उनके संपर्क में आने वाले औसत 25-30 लोगों की जांच अगले 48 घंटे के भीतर कराई जाएगी। जिससे अन्य लोगों को सुरक्षित किया जा सके।

Home / Kanpur / बुजुर्ग और बच्चे सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं हो सकेंगे सम्मिलित, होली पर बाहर से आने वालों की कोरोना जांच अनिवार्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो