scriptसाइबर ठग ने नया पैंतरा अपनाया, एरिया सेल्स मैनेजर को जाल में फंसाकर लगाई लम्बी चपत | cyber thug crime in kanpur thugi 2.80 rupees from area sales manager | Patrika News
कानपुर

साइबर ठग ने नया पैंतरा अपनाया, एरिया सेल्स मैनेजर को जाल में फंसाकर लगाई लम्बी चपत

उसने मकान किराए पर लेने का झांसा दिया और किराया देने के नाम पर खाते में करीब 2.80 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।

कानपुरOct 21, 2021 / 11:32 pm

Arvind Kumar Verma

साइबर ठग ने नया पैंतरा अपनाया, एरिया सेल्स मैनेजर को जाल में फंसाकर लगाई लम्बी चपत

साइबर ठग ने नया पैंतरा अपनाया, एरिया सेल्स मैनेजर को जाल में फंसाकर लगाई लम्बी चपत

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. खुद को आर्मी का नायक बता एक ठग कानपुर के रतनलाल नगर में एरिया सेल्स मैनेजर को अपने जाल में फंसा लिया। उसने मकान किराए पर लेने का झांसा दिया और किराया देने के नाम पर खाते में करीब 2.80 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। मामले को लेकर पीड़ित ने तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है।
नितिन महेंद्रा ने तहरीर में बताया कि ऑनलाइन साइट मैजिक ब्रिक्स पर विज्ञापन दिया था। 14 अक्तूबर को कॉल आई। फोनकर्ता ने खुद को जयपुर से आर्मी में नायक रनदीप सिंह बताया। कहा कि 25 अक्तूबर को कानपुर कैंट में उनका ट्रांसफर हो गया है। इसके लिए वह मकान किराए पर लेना है। उसने अपना आधार कार्ड, पैनकार्ड, सैनिक कैंटीन कार्ड व्हाट्सएप पर भेज दिया।
रनदीप ने दो माह का किराया 40 हजार रुपये भेजने की बात कही। जब रुपये भेजे तो रनदीप ने कहा कि अमाउंट प्रोसेस में फंस गए हैं। उसके झांसे में आकर पांच बार में 279995 रुपये ट्रांसफर कर दिए इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। पुलिस ने एफआर्ईआर दर्ज की है।

Home / Kanpur / साइबर ठग ने नया पैंतरा अपनाया, एरिया सेल्स मैनेजर को जाल में फंसाकर लगाई लम्बी चपत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो