scriptसिपाही के खाते से साइबर ठगों ने उड़ा दी बड़ी रकम, ठगों ने अपनाया नया तरीका, आप रहें सावधान | Cyber thugs blew big money from soldier's account adopted new method | Patrika News
कानपुर

सिपाही के खाते से साइबर ठगों ने उड़ा दी बड़ी रकम, ठगों ने अपनाया नया तरीका, आप रहें सावधान

साइबर ठगों ने थाने में तैनात एक सिपाही को ही अपना शिकार बना डाला। सिपाही ने साइबर ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है।

कानपुरDec 10, 2020 / 03:42 pm

Arvind Kumar Verma

सिपाही के खाते से साइबर ठगों ने उड़ा दी बड़ी रकम, ठगों ने अपनाया नया तरीका, आप रहें सावधान

सिपाही के खाते से साइबर ठगों ने उड़ा दी बड़ी रकम, ठगों ने अपनाया नया तरीका, आप रहें सावधान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर-साइबर क्राइम अब चरम पर होता जा रहा है। साइबर ठग आए दिन लोगों को ठगने के नए नए पैंतरे अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नौबस्ता में सामने आया, जहां साइबर ठगों ने थाने में तैनात एक सिपाही को ही अपना शिकार बना डाला और उसके खाते से एक लाख 97 हजार रुपये पार कर दिए। जिसके बाद सिपाही ने मामले को लेकर साइबर ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है। मामले को लेकर जांच शुरू की गई है।
कानपुर के नौबस्ता थाने में तैनात सिपाही बृजेश कुमार पटेल मूलरूप से जनपद प्रतापगढ़ रानीगंज के मुआर अहारगंज के रहने वाले हैं। उन्होंने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार को वह ई-वायलेट के द्वारा मोबाइल पर रिचार्ज कर रहे थे। इस दौरान रुपए कट गए, लेकिन मोबाइल रिचार्ज नहीं हुआ। इसके चलते उन्होंने ई-वायलेट का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च किया। नम्बर मिलने के बाद कॉल की।
पूरी बात बताने पर फोनकर्ता ने उन्हें रुपए वापस होने का आश्वासन दिया और एनीडेस्क एप डाउनलोड कर उसमें भेजे गए कोड को डालकर सबमिट करने के लिए कहा। फोनकर्ता द्वारा बताए गए प्रक्रिया को पूरा करने जैसे ही कोड डालकर उसे सबमिट किया तो अचानक से मोबाइल पर बैंक खाते से 196994 रुपए कटने का मैसेज आ गया, जिसे देख उन्हें ठगी होने की जानकारी हुई। नौबस्ता थाने के उपनिरीक्षक शिवशंकर ने बताया कि सिपाही ने साइबर फ्रॉड की एफआईआर दर्ज कराई है। जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो