scriptकानपुर व अन्य जिलों में मौसम की स्थिति को प्रभावित करेगा Cyclone Tauktae, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी | Cyclone Tauktae to affect kanpur and other districts weather | Patrika News

कानपुर व अन्य जिलों में मौसम की स्थिति को प्रभावित करेगा Cyclone Tauktae, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

locationकानपुरPublished: May 18, 2021 02:42:43 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

Cyclone Tauktae to affect kanpur and other districts Weather. चक्रवात ताउते के जल्द ही कानपुर मंडल के जिलों- कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज और फर्रुखाबाद तक पहुंचने की उम्मीद है।

Cyclone Tauktae: Efforts on to alert TamilNadu 25K fishermen

Cyclone Tauktae: Efforts on to alert TamilNadu 25K fishermen

कानपुर. चक्रवात ताउते (Cyclone Tauktae) के जल्द ही कानपुर मंडल के जिलों- कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज और फर्रुखाबाद तक पहुंचने की उम्मीद है। कानपुर के सीएसए विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों के मौसम के पूर्वानुमान (Weather Forecast) के अनुसार इस चक्रवात के कारण 18 व 19 मई के आसपास कानपुर डिवीजन और यूपी के अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। वर्तमान में मुंबई, गुजरात, केरल, राजस्थान में ताउते अपना प्रभाव दिखा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ताउते देश भर में तापमान, आर्द्रता और अन्य मौसम की स्थिति को प्रभावित करेगा।
ये भी पढ़ें- तूफान Taukte को लेकर यूपी में ऑरेंज अलर्ट, कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, विमान व रेल सेवाएं प्रभावित

चंद्रशेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की है कि चक्रवात ताउते कानपुर डिवीजन और अन्य यूपी जिलों को प्रभावित कर सकता है। यह भी कहा गया है कि आने वाले दिनों में इन जिलों में 30-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश व हवाएं चल सकती हैं। रिपोर्टों के अनुसार, सीएसए विश्वविद्यालय के डॉ सुनील पांडे ने कहा था कि मौसम शुष्क रहेगा और 16 और 17 मई को तापमान में वृद्धि देखी जाएगी। इस चक्रवात का प्रभाव 18 मई तक कानपुर मंडल और यूपी के अन्य जिलों में देखा जाएगा। इस दौरान कानपुर संभाग के सभी जिलों में 15 मिमी से 30 मिमी के बीच वर्षा देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें- UP में Cyclone Tauktae के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी, इन जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश, 40 से 50 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

ताउते ने देश भर में सभी सक्रिय मौसम का अनुमान लगाने वाले उपकरणों को खराब कर दिया है, जिसने इस चक्रवात से उत्पन्न खतरों का अनुमान लगाने में कुछ मुश्किल हो सकती हैं। उम्मीद है कि मानसून के आने से पहले 18 मई तक ताउते गुजरात के तटों पर पहुंच जाएगा। इसके अलावा, इस तूफान के कारण केरल, कर्नाटक, गोवा, कोंकण और लक्षद्वीप में मध्यम से भारी बारिश हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो