script27 साल पहले मृत महिला ने लिया बैंक लोन, पुलिस कार्यवाही न होने पर कोर्ट की शरण में पहुंची बैंक | Dead woman took bank loan 27 years ago, bank reached court | Patrika News
कानपुर

27 साल पहले मृत महिला ने लिया बैंक लोन, पुलिस कार्यवाही न होने पर कोर्ट की शरण में पहुंची बैंक

वर्ष 2015 में बैंक से कपड़े का व्यापार करने के लिए करीब 25 लाख रुपये का लोन लिया गया था।

कानपुरDec 04, 2020 / 09:25 pm

Arvind Kumar Verma

27 साल पहले मृत महिला ने लिया बैंक लोन, पुलिस कार्यवाही न होने पर कोर्ट की शरण में पहुंची बैंक

27 साल पहले मृत महिला ने लिया बैंक लोन, पुलिस कार्यवाही न होने पर कोर्ट की शरण में पहुंची बैंक

कानपुर-नगर की एक बैंक के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में बैंक अधिकारी ने पुलिस के कई चक्कर काटे। बावजूद इसके रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाए तो मजबूरन कोर्ट की चौखट पर पहुंचे। दरअसल बैंक फ्रॉड का यह मामला कानपुर के नवाबगंज थाने से जुड़ा हुआ है। वर्ष 2015 में बैंक से कपड़े का व्यापार करने के लिए आइआइटी स्थित वोग फैब्रिकी फर्म की ओर से करीब 25 लाख रुपये का लोन लिया गया था। लोन पर फर्म संचालक की पत्नी ने बतौर गारंटर के रूप में हस्ताक्षर बनाए। नवाबगंज की एक महिला के नाम पर हुई भवन की रजिस्ट्री बैंक में बंधक रखी गई। जब ब्याज और मूल धनराशि की अदायगी नहीं हुई तो बैंक ने खाता एनपीए कर दिया।
वहीं जब बैंक द्वारा वसूली की कार्यवाही शुरू की गई तो पता चला कि बंधक की गई रजिस्ट्री फर्जी तरीके से बनायी गई है। मामले में एक बड़ी बात सामने आई कि जिस महिला के नाम लोन लिया गया वह 27 साल पहले ही मर चुकी थी। स्पष्ट है कि लोन लेने के लिए जाने वाली महिला को फर्जी थी। इसके बाद आजाद नगर के बैंक मैनेजर ने कानूनी कार्यवाही के लाख प्रयास किए, लेकिन कागजी प्रमाण होने के बावजूद नवाबगंज पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। मजबूरन मामले को लेकर बैंक न्यायालय की शरण में पहुंची। हालांकि बैंक को अदालत से राहत मिल गई।

Home / Kanpur / 27 साल पहले मृत महिला ने लिया बैंक लोन, पुलिस कार्यवाही न होने पर कोर्ट की शरण में पहुंची बैंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो