scriptउपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छात्रा को दी थी सौगात, मेधावी छात्रा समेत ग्रामीण आज भी कर रहे इंतजार | Deputy Chief Minister gave the girl a gift on this occasion but.... | Patrika News
कानपुर

उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छात्रा को दी थी सौगात, मेधावी छात्रा समेत ग्रामीण आज भी कर रहे इंतजार

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद द्वारा विधायक के जन्मदिन पर कही गई थी।

कानपुरSep 01, 2020 / 06:35 pm

Arvind Kumar Verma

,

उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छात्रा को दी थी सौगात, मेधावी छात्रा समेत ग्रामीण आज भी कर रहे इंतजार,उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छात्रा को दी थी सौगात, मेधावी छात्रा समेत ग्रामीण आज भी कर रहे इंतजार,उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छात्रा को दी थी सौगात, मेधावी छात्रा समेत ग्रामीण आज भी कर रहे इंतजार,उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छात्रा को दी थी सौगात, मेधावी छात्रा समेत ग्रामीण आज भी कर रहे इंतजार,उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छात्रा को दी थी सौगात, मेधावी छात्रा समेत ग्रामीण आज भी कर रहे इंतजार,उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छात्रा को दी थी सौगात, मेधावी छात्रा समेत ग्रामीण आज भी कर रहे इंतजार

कानपुर देहात-सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने उच्च अंक वाले छात्रों के घर तक सड़क बनाने की सौगात दी थी, लेकिन अभी तक कार्य न होने के चलते लोग अभी भी इंतजार कर रहे हैं। दरअसल सत्र 2018-19 हाईस्कूल परीक्षा में उत्तर प्रदेश की टॉपर रही छात्रा कानपुर देहात सरवनखेड़ा ब्लॉक दिलावलपुर निवासी श्रृद्धा सचान पुत्री मनोज सचान हैं। जिन्होंने प्रदेश में 8 वां स्थान हासिल किया था। जिसको लेकर पूर्व सभापति अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम की योजना से टॉपर छात्रों को घर तक सड़क उपलब्ध कराने की बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद द्वारा कही गई थी। यह सड़क गजनेर नवीपुर मार्ग से दिलावरपुर तक 500 मीटर बनाई जानी थी।
आपको बता दें कि बीते वर्ष 01 जनवरी 2019 को कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा विधायक विनोद कटियार के जन्मदिन पर उपमुख्यमंत्री का आगमन हुआ था, जिसमें उन्होंने 500 मीटर पक्की डामरयुक्त सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा बनावाए जाने की बात कही थी, जिसका शिलान्यास भी किया गया था, लेकिन जिले के अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज भी छात्रा और उसके माता पिता को सड़क निर्माण को लेकर आस है। हालांकि कुछ कार्य शुरू तो किया गया, लेकिन बाद में किसी कारणवश निर्माण कराई को बन्द कर ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया। यहां तक कि अब नए वर्तमान सत्र के टॉपर भी आ गए हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक गांव निवासी छात्रा श्रद्धा सचान के घर तक जाने के लिए कोई मार्ग नहीं है। जिस मार्ग से आवागमन करते हैं वह बारिश के दौरान दलदल युक्त मार्ग बन जाता है। उस शिलान्यास के दौरान बना बोर्ड आज भी टॉपर छात्रा के घर में रखा देखकर परिवारजन सड़क निर्माण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Home / Kanpur / उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छात्रा को दी थी सौगात, मेधावी छात्रा समेत ग्रामीण आज भी कर रहे इंतजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो