scriptचुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, जिला निर्वाचन अधिकारी बोले इन बातों का रखें खास ख्याल | district magistrate to learned officer of achar sanhita kanpur dehat | Patrika News
कानपुर

चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, जिला निर्वाचन अधिकारी बोले इन बातों का रखें खास ख्याल

उन्होंने कहा कि उड़नदस्ता स्टेटिक या चेक पोस्ट टीमें, वीडियो, सर्विलांस टीमें पूरी तत्परता एवं गंभीरता के साथ करें।

कानपुरMar 13, 2019 / 02:02 pm

Arvind Kumar Verma

chunav meeting

चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, जिला निर्वाचन अधिकारी बोले इन बातों का रखें खास ख्याल

कानपुर देहात-देखा जाए तो लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही चुनावी महासमर का आगाज हो गया है। जिसके चलते जिले का प्रशासन भी मुस्तैदी से जुट गया है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव के मद्देनजर अफसरों को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि उड़नदस्ता स्टेटिक या चेक पोस्ट टीमें, वीडियो, सर्विलांस टीमें पूरी तत्परता एवं गंभीरता के साथ करें। सभी टीमें निडर एवं निर्भीक होकर दायित्वों का निर्वहन करें। निर्धारित फार्मेट चेक बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट भी प्रतिदिन भेजेंगे। चुनाव में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
उन्होंने कहा जिसको जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसका तत्परता व गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने कहा गठित की गई सभी टीमें आपस मे सामंजस्यता बनाते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करेंगे। प्रत्येक टीम में एक मजिस्ट्रेट व बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान टीमें अवैध मादक द्रव्य, शराब, नकदी एवं वस्तु, अधिक धनराशि, अस्त्र-शस्त्र और असामाजिक तत्वों के प्रति सतर्क रहेंगी। जांच के दौरान ऐसी सामग्री मिलने पर सीज करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी और उस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
इस बात का ध्यान रखें कि संदेहात्मक वस्तु नकद धनराशि आदि होने की स्थिति में ईटी, आयकर विभाग या अन्य संबंधित प्रवर्तन एजेंसियों को सूचना देनी होगी। स्टैटिक सर्विलांस टीमें जारी प्रक्रिया मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में करेंगी। चेकिंग व सीजर की पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी, वीडियोग्राफी सीडी की एक प्रति आरओ को दी जाएगी। जांच करते समय टीम द्वारा विनम्रता, शालीनता और शिष्टाचार का पूरा ध्यान रखा जाएगा। ध्यान रहे कि महिला का पर्स महिला पुलिस अधिकारी या महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा ही चेक की जाएगी। जिससे किसी भी आम इंसान को परेशानी न होने पाये। आदर्स आचार संहिता को ध्यान मे रखते हुये टीमे दायित्वो का निर्वहन करेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो