scriptसात चौराहों से बचकर गुजरना होगा, तनिक लापरवाही होते ही मिलेगी सजा | E-Challan trial started at seven intersections in Kanpur | Patrika News
कानपुर

सात चौराहों से बचकर गुजरना होगा, तनिक लापरवाही होते ही मिलेगी सजा

शहर के प्रमुख चौराहों पर ई-चालान का ट्रायल शुरू, मोबाइल पर चालान नहीं मिलेगा

कानपुरOct 21, 2019 / 01:32 pm

आलोक पाण्डेय

सात चौराहों से बचकर गुजरना होगा, तनिक लापरवाही होते ही मिलेगी सजा

सात चौराहों से बचकर गुजरना होगा, तनिक लापरवाही होते ही मिलेगी सजा

कानपुर। शहर के सात व्यस्त चौराहों पर यातायाता नियमों का उल्लंघन अब आपके लिए मुसीबत बन सकता है। इन चौराहों से संभलकर निकलना होगा। स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कॉमन कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के माध्यम से सात चौराहों पर ई-चालान का ट्रायल शुरू हो गया है। हालांकि एनआईसी से ई-वाहन पोर्टल डाटा न मिलने से ई-चालान का वाहन स्वामी को एसएमएस भेजने की योजना शुरू नहीं हो पाएगी।
इन सात चौराहों पर शुरू हुआ ई-चालान
शहर में स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कॉमन कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के तहत टाटमिल, अफीमकोठी, जरीब चौकी, लाल इमली, कंपनीबाग, गुरुदेव और बिठूर तिराहा पर ई-चालान का ट्रायल होने लगा है। चार दिन पहले मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे ने आईसीसीसी में योजनाओं का जायजा लेते समय दिल्ली की तर्ज पर ई-चालान होते ही वाहन स्वामी को एसएमएस से सूचना देेने की व्यवस्था के निर्देश दिए थे।
एनआईसी से मांगा गया डाटा
एसएमएस योजना के लिए एनआईसी से डाटा मांगा गया है। चालान होते ही वाहन स्वामी को एसएमएस पहुंचाने के लिए केएससीएल सॉफ्टवेयर भी अपडेट कर रहा है। स्मार्ट सिटी प्रभारी पूजा त्रिपाठी ने बताया कि सात चौराहों पर ई-चालान का ट्रायल शुरू हो गया है। एनआईसी से गत माह ई-वाहन पोर्टल का डाटा मांगा गया था। रिमाइंड भी कराया गया, पर अभी तक डाटा नहीं मिला है। डाटा मिलते ही इसे ई-चालान करने वाले सॉफ्टवेयर से जोड़ दिया जाएगा। कोशिश है कि दीवाली से पहले एसएमएस योजना शुरू कर दी जाए।
३२ करोड़ का आईटीएमएस ठप
आईसीसीसी से पहले केडीए ने ३२ करोड़ की लागत से शहर के ६७ चौराहों पर ओनिक्स कंपनी से आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लगवाया था। बड़ा चौराहा और विजय नगर चौराहे पर ई-चालान व्यवस्था भी लागू कराई गई थी। जिसमें कंपनी ने घटिया लाइटें लगवाई। शुरूआत में ही इस सिस्टम में खराबी आने लगी। जिसके चलते यह सिस्टम ठप पड़ गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो