scriptघर में चुनवा रखा था बारूद, दीवारों में छिपाए थे असलहे और कारतूस, आईजी ने कहा बारूद इतना तेज कि आसानी से ढह सकते थे दो-तीन मकान | explosive shells and catridges found in walls of vikas dubey house | Patrika News
कानपुर

घर में चुनवा रखा था बारूद, दीवारों में छिपाए थे असलहे और कारतूस, आईजी ने कहा बारूद इतना तेज कि आसानी से ढह सकते थे दो-तीन मकान

यूपी के मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) के कानपुर स्थित बिकरू गांव के किलेनुमा घर से पुलिस असलहे और विस्फोटक बरामद हुए हैं

कानपुरJul 06, 2020 / 11:28 am

Karishma Lalwani

घर में चुनवा रखा था बारूद, दीवारों में छिपाए थे असलहे और कारतूस, आईजी ने कहा बारूद इतना तेज कि आसानी से ढह सकते थे दो-तीन मकान

घर में चुनवा रखा था बारूद, दीवारों में छिपाए थे असलहे और कारतूस, आईजी ने कहा बारूद इतना तेज कि आसानी से ढह सकते थे दो-तीन मकान

कानपुर. यूपी के मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) के कानपुर स्थित बिकरू गांव के किलेनुमा घर से पुलिस असलहे और विस्फोटक बरामद हुए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि कोठी की तरह विकास दुबे ने दीवारों में असलहे, कारतूस और विस्फोटक चीजें चुनवा कर रखे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर जेसीबी चलवाकर जांच की। विकास के पुराने और नए घर की दीवार और फर्श से पुलिस को 12 बोर के दो, 315 बोर के चार तमंचे, 25 कारतूस, 2 किलोग्राम विस्फोटक, चार किलो के करीब रिपीट और कील मिली हैं। दीवारों से असलहे, कारतूस और विस्फोटक चीजें बरामद हुई हैं। इन्हें पुलिस ने सीज कर लिया है और विकास दुबे के खिलाफ आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के तहत चौबेपुर थाने में एफआईआर दर्ज की है।
बरामद असलहों की होगी जांच

आईजी ने बताया कि बरामद किए गए असलहों की जांच कराई जाएगी। इसकी कितनी डेंसिटी है और क्या है यह सब पता लगाया जाएगा। आईजी ने बताया कि बारूद देखने में अच्छी क्वालिटी का लग रहा था। वह इतना तेज दिख रहा था कि उससे दो या तीन मकान तक उड़ाए जा सकते हैं।
कुर्क होगी संपत्ति

प्रशासन के अफसरों के मुताबिक विकास के पिता रामकुमार के पास छह बीघा जमीन है। उसकी पत्नी, बच्चों व रिश्तेदारों के नाम से भी संपत्तियां तलाशी जा रही हैं। हिस्ट्रीशीटर के पास पुलिस व प्रशासन को काफी संपत्ति होने की उम्मीद है। उसने कई जमीनों पर कब्जा किया व कई दबंगई से खरीदी हैं। एडीएम फाइनेंस वीरेंद्र पांडे ने बताया कि विकास नहीं मिला तो उसकी संपत्तियों को जब्त कर कुर्क कराया जाएगा।

Home / Kanpur / घर में चुनवा रखा था बारूद, दीवारों में छिपाए थे असलहे और कारतूस, आईजी ने कहा बारूद इतना तेज कि आसानी से ढह सकते थे दो-तीन मकान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो