scriptएक दिसंबर से पहले कर ले यह काम वरना भरना होगा दोगुना टोल टैक्स | Fastag became mandatory from December 1, banks provided facilities | Patrika News
कानपुर

एक दिसंबर से पहले कर ले यह काम वरना भरना होगा दोगुना टोल टैक्स

केंद्र सरकार ने अनिवार्य किया फास्टैग, बैंकों ने दिए कई ऑफर घर बैठे मंगवाने का विकल्प, डिस्काउंट और गिफ्ट वाउचर भी

कानपुरNov 28, 2019 / 02:06 pm

आलोक पाण्डेय

एक दिसंबर से पहले कर ले यह काम वरना भरना होगा दोगुना टोल टैक्स

एक दिसंबर से पहले कर ले यह काम वरना भरना होगा दोगुना टोल टैक्स

कानपुर। एक दिसंबर के बाद अगर आपकी कार नेशनल हाईवे के किसी भी टोल से गुजरी तो आपको दोगुना टोल टैक्स भरना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए आपको गाड़ी पर फास्टैग लगवाना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए दिसंबर से नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया है। इसके लागू होने के बाद फास्टैग के बिना वाहन को दोगुना टोल टैक्स देना पड़ेगा। इसलिए जल्द से जल्द गाड़ी पर फास्टैग लगवा लें। हालांकि फास्टैग को केवल नेशनल हाईवे पर ही अनिवार्य किया गया है, स्टेट हाईवे पर यह होना फिलहाल जरूरी नहीं है।
यह है फास्टैग
फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगेगा। इसको लगाने के बाद आप गाड़ी लेकर टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो रुकने की जरूरत नहीं होगी। टोल प्लाजा पर लगे कैमरे इसे स्कैन कर लेंगे और रकम आपके एकाउंट से अपने आप कट जाएगी। हालांकि इसके लिए यह जरूरी है कि आपका फास्टैग रिचार्ज हो। बता दें कि सिर्फ नेशनल हाईवे पर ही फास्टैग काम करेगा। स्टेट हाईवे के लिए यह प्रभावी नहीं है।
घर बैठे मंगाएं
एक दिसंबर से पहले गाड़ी पर फास्टैग लगाने के लिए बैंकों ने सुविधाओं के साथ आफरों की भरमार लगा दी है। इसके लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन फास्टैग ऑर्डर कर सकते हैं। एसबीआई, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक सहित तमाम बड़े बैंक ऑनलाइन फास्टैग खरीदने का विकल्प दे रहे हैं।
यहां से भी मिलेगा
बैंकों के अलावा ई कॉमर्स कंपनी अमेजन और पेटीएम मॉल के जरिए भी फास्टैग की खरीदारी की जा सकती है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको कैशबैक और गिफ्ट वाउचर भी दिए जा रहे हैं। रिचार्ज पर पांच से दस फीसदी तक डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है। आप नजदीकी फास्टैग बिक्री केंद्र का पता लगाने के लिए www.ihmcl.com लिंक और राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन नंबर 1033 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।
इन नंबरों पर करें संपर्क
फास्टैग के लिए बैंकों ने कस्टमर केयर नंबर भी जारी किए हैं। जिसमें एचडीएफसी बैंक 1800-120-1243, करुर वैश्य बैंक 1800-102-1916, पेटीएम पेमेंट बैंक 1800-102-6480, कोटक महिन्द्रा बैंक 1800-419-6606, सिंडीकेट बैंक 1800-425-0585, पंजाब नेशनल बैंक 080-67295310, बैंक ऑफ बड़ौदा 1800-1034568, इंडसइंड बैंक 1860-5005004, यस बैंक 1800-1200, यूनियन बैंक 1800-222244, एक्सिस बैंक 1800-419-8585, आईसीआईसीआई बैंक 1800-2100-104, आईडीएफसी बैंक 1800-266-9970, स्टेट बैंक आफ इंडिया 1800-11-0018 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
इस तरह खरीदें
फास्टैग खरीदने के लिए बैंक की वेबसाइट पर फास्टैग सेक्शन में क्लिक करना होगा। दूसरे स्टेप में आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा। आपको जरूरी आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्युमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी और सफलतापूर्वक एप्लीकेशन भरने के बाद आपको टैग कूरियर कर दिया जाएगा। इसके अलावा आप स्मार्टफोन से भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यहां से भी खरीद सकते
बैंकों के अलावा इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी (आईएचएमसीएल) या राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा स्थापित 28,500 बिक्री केन्द्रों से भी फास्टैग को खरीदा जा सकता है। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी टोल प्लाजा, आरटीओ, परिवहन केन्द्र, बैंक की शाखाएं, कुछ चुने हुए पेट्रोल पंप आदि शामिल हैं।

Home / Kanpur / एक दिसंबर से पहले कर ले यह काम वरना भरना होगा दोगुना टोल टैक्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो