scriptघाटमपुर उपचुनाव: अफसरों ने मतदान स्थल का किया निरीक्षण, प्रभारी डीएम ने लगाई फटकार | Ghatampur by-election: officers inspect booths, cdo reprimanded | Patrika News
कानपुर

घाटमपुर उपचुनाव: अफसरों ने मतदान स्थल का किया निरीक्षण, प्रभारी डीएम ने लगाई फटकार

-लगभग 5000 जवान घाटमपुर मतदान में लगाए गए हैं
-पैरामिलिट्री के जवान छतों पर एलएमजी लेकर तैनात हैं
-सीडीओ एवं प्रभारी डीएम डॉ महेंद्र सिंह ने भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया,

कानपुरNov 03, 2020 / 06:12 pm

Arvind Kumar Verma

घाटमपुर उपचुनाव: अफसरों ने मतदान स्थल का किया निरीक्षण, प्रभारी डीएम ने लगाई फटकार

घाटमपुर उपचुनाव: अफसरों ने मतदान स्थल का किया निरीक्षण, प्रभारी डीएम ने लगाई फटकार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर-घाटमपुर उपचुनाव में चल रहे शांतिपूर्ण मतदान के दौरान आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था का उन्होंने अवलोकन किया। जहां वरिष्ठ अफसर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते मिले। मतदान केन्द्र में लगभग 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए। किसी भी तरह की अराजकता की जानकारी सामने नहीं आई। वहीं सीडीओ एवं प्रभारी डीएम डॉ महेंद्र सिंह ने भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वितरण में लापरवाही के चलते सेनेटाइजर और ग्लब्ज वितरण प्रभारी को जमकर फटकार लगाई।
आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण दंग से मतदान चल रहा है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई। बूथों व मतदान स्थल के बाहर सहित तीसरे में क्यूआरटी जवान भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किए हैं। पैरामिलिट्री के जवान छतों पर एलएमजी लेकर तैनात हैं। अभी तक कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। लगभग 5000 जवान घाटमपुर मतदान में लगाए गए हैं।
वहीं सीडीओ एवं प्रभारी डीएम महेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड अनुपालन में पोलिंग सेंटर पर आने वाले मतदाताओं को स्क्रीन करने के बाद यदि मास्क नहीं तो उन्हे मास्क व ग्लब्ज देकर मतदान कराया जा रहा है। पूरी तरह से सुरक्षित मतदान कराया जा रहा है। जिससे मतदाता सहित पोलिंग पार्टी भी सुरक्षित रहे। आयोग के निर्देश के तहत दिव्यांग मतदाताओं के साथ बीएलओ द्वारा संबंध स्थापित कर उन्हे सुविधाजनक ढ़ंग से बूथ तक लाया जा रहा है ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो सके।

Home / Kanpur / घाटमपुर उपचुनाव: अफसरों ने मतदान स्थल का किया निरीक्षण, प्रभारी डीएम ने लगाई फटकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो