scriptशादी और फोरलेन का काम, जयपुर रोड हुआ जाम | traffic jam at jaipur road | Patrika News
जयपुर

शादी और फोरलेन का काम, जयपुर रोड हुआ जाम

शहर में शादी-समारोह के चलते गुरूवार कई मार्गो
पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने कई मार्गो पर घंटों मशक्कत कर जाम
खुलवाया।

जयपुरFeb 06, 2016 / 08:45 am

Ambuj Shukla

शहर में शादी-समारोह के चलते गुरूवार कई मार्गो पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने कई मार्गो पर घंटों मशक्कत कर जाम खुलवाया।

काफी लोग जाम में ही फंस गए और शादी-समारोहों में शामिल नहीं हो सके। शहर के कटीघाटी से ढाई पेड़ी और अहिंसा सर्किल से घोड़ाफेर चौराहा के बीच वाले मार्ग पर ज्यादा स्थिति खराब रही।

शाम होते ही जैसे ही कटीघाटी व जयपुर रोड स्थित मैरिज गार्डनों में आयोजित शादी-समारोह में शिरकत करने के लिए लोगों ने जाना शुरू किया तो मार्ग जाम हो गए।

रात सात बजे से लेकर 12 बजे दोनों मार्गो पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। जाम की इत्तिला पर अरावली विहार थानाधिकारी गणपतराम चौधरी जाब्ते के साथ मौके पर पहंुचे।

पुलिसकर्मी काफी देर तक जाम खुलवाने की जाम खुलवाने की मशक्कत में लगे रहे।विवाह स्थलों में नहीं पर्याप्त पार्किüगज्यादातर विवाह स्थलों में पर्याप्त पार्किüग सुविधा नहीं होने से समस्या ज्यादा सामने आई।

समारोह में पहुंचे चौपहिया वाहन सड़क पर खड़े किए गए। दूसरी तरफ फोर लेन के निर्माण कार्य जारी रहने से वाहनों को निकलने की जगह नहीं बची। इसके चलते वाहन जाम में फंसे रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो