scriptGold Rate Today: सोना-चांदी की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए आज के रेट | gold price gold rate today in kanpur | Patrika News
कानपुर

Gold Rate Today: सोना-चांदी की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए आज के रेट

Gold Price कानपुर की सराफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुयी है। कल की तुलना में आज सोना 140 रुपये बढ़ा। इसी तरह चांदी में 440 रुपए की वृद्धि हुई। जबकि आज चांदी का भाव 63,040 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।

कानपुरDec 14, 2021 / 03:14 pm

Arvind Kumar Verma

Gold Rate Today: सोना-चांदी की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए आज के रेट

Gold Rate Today: सोना-चांदी की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए आज के रेट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. Gold Price सर्राफा बाजार कानपुर में सोने और चांदी के भाव में बदलाव आया है। आज सोने का भाव (Gold Rate Today) 49,450 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। जबकि कल सोने का भाव (Gold Rate) 49,310 रुपए प्रति दस ग्राम रहा था। कल की तुलना में आज सोना 140 रुपये बढ़ा। वहीं आज चांदी का भाव (Silver Rate) 63,040 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। जबकि कल चांदी का भाव (Chandi Rate) 62,600 प्रति किलो रहा था। इस तरह चांदी में 440 रुपए की वृद्धि हुई।
पिछले दिनों सोने और चांदी के भाव में उतार चढ़ाव लगातार देखने को मिल रहा है, हालांकि आज सोने के भाव में इस सप्ताह के लगातार दूसरे दिन वृद्धि बतायी गयी है। सर्राफा बाजार से सोने की चीजें खरीदते समय लोगों को सतर्कता बरताबे के जरूरत है। ऐसे में ग्राहकों को खरीददारी करते समय बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत है। दरअसल सोने की शुद्धता को लेकर अक्सर लोग गलत फहमी का शिकार हो जाते हैं। सोना खरीदते समय हालमार्क ज्वैलरी खरीदने से आप धोखा खाने से बच सकते हैं।
बीआईएस रजिस्टर्ड सेंटर से कराई गई हॉलमार्किंग के तहत गहनों के हर पीस पर 5 तरह के मार्क छापे जाते हैं, जिन्हें ध्यान रखना चाहिए। पहला बीआईएस का लोगो, दूसरा फिटनेस नंबर यानी कैरेट का संकेत, तीसरा मार्किंग सेंटर का लोगो, चौथा वर्ष कोड और पांचवां बेचने वाले जूलर का लोगो या ट्रेड मार्क है। इसलिए बीआईएस हमेशा ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखती है। हॉलमार्क देखकर ज्वेलरी खरीदने पर लोग अपने हितों की रक्षा कर सकते हैं।

Home / Kanpur / Gold Rate Today: सोना-चांदी की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए आज के रेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो