scriptकोरोना वायरस: संक्रमण से बचाने को चार लेयर का सस्ता मास्क बनाएगा आईआईटी | IIT Kanpur will make cheap four layer mask | Patrika News
कानपुर

कोरोना वायरस: संक्रमण से बचाने को चार लेयर का सस्ता मास्क बनाएगा आईआईटी

पोर्टेबल वेंटीलेटर निर्माण का काम चल रहा अंतिम चरण में २५० रुपए की क्वालिटी वाला मास्क ५० रुपए में मिलेगा

कानपुरApr 03, 2020 / 11:29 am

आलोक पाण्डेय

कोरोना वायरस: संक्रमण से बचाने को चार लेयर का सस्ता मास्क बनाएगा आईआईटी

कोरोना वायरस: संक्रमण से बचाने को चार लेयर का सस्ता मास्क बनाएगा आईआईटी

कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए अब आईआईटी कानपुर ज्यादा सुरक्षित और सस्ता मास्क बनाने की तैयारी कर रहा है। यह मास्क चार लेयर का होगा, जिससे संक्रमण का खतरा काफी कम रहेगा। आईआईटी के सिविल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसरों ने पुरातन छात्रों के साथ मिलकर इसका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है। इस सफलता पर निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने टीम को बधाई दी है। यह मास्क बड़े पैमाने पर तैयार किया जाएगा।
अंतिम चरण में वेंटीलेटर का काम
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर में पोर्टेबल वेंटीलेटर के निर्माण का काम अंतिम चरण में है। अब आइआइटी चार लेयर का सस्ता मास्क तैयार करने जा रहा है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपयोगी तीन लेयर के मास्क बाजार से गायब हो गए हैं। सिर्फ सर्जिकल और हाथ से बनाए गए मास्क ही मिल रहे हैं। ऐसे में सिविल इंजीनियरिंग के प्रो. तरुण गुप्ता, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रो. जे राम कुमार ने चार लेयर मास्क बनाने के लिए पुरातन छात्र डॉ. संदीप पाटिल से बातचीत की।
इस चीज का होगा इस्तेमाल
प्रो. तरुण गुप्ता ने बताया कि डॉ. पाटिल की ई-स्पिन नैनोटेक कंपनी पॉलीप्रोपाइलीन मेंबरेन (एक तरह की फाइबर झिल्ली) का पेटेंट करा चुकी है। इसे मॉडीफाइड कर सस्ता मास्क बनाया जा सकता है। पॉलीप्रोपाइलीन मैंबरेन में अन्य पदार्थ मिलाकर चार लेयर के मास्क का प्रोटोटाइप तैयार किया गया। बड़े स्तर पर मास्क बनाने पर इसकी अनुमानित लागत 50 रुपये तक आएगी। अभी बाजार में इस तरह के मास्क 200 से 250 रुपये या उससे अधिक कीमत पर मिलते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आइआइटी निदेशकों से मुखातिब हुए। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। शोध और रिसर्च के बारे में पूछा। आइआइटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर से पोर्टेबल वेंटीलेटर के निर्माण पर चर्चा की और शोध में लगे विशेषज्ञों को बधाई दी।

Home / Kanpur / कोरोना वायरस: संक्रमण से बचाने को चार लेयर का सस्ता मास्क बनाएगा आईआईटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो