scriptIIT Kanpur News: आधुनिक हथियारों को डिजाइन करने का आईआईटी का प्रोग्राम, अब अफसरों को नही जाना पड़ेगा यूके | IIT will now teach program to design modern weapons To Officer | Patrika News
कानपुर

IIT Kanpur News: आधुनिक हथियारों को डिजाइन करने का आईआईटी का प्रोग्राम, अब अफसरों को नही जाना पड़ेगा यूके

-आईआईटी कानपुर ने निर्मित स्वदेशी हथियारों को डिजाइन करने की पहल की शुरू-संस्थान में आयुध निर्माणी अफसरों को सिखाया जाएगा प्रोग्राम

कानपुरSep 03, 2021 / 05:32 pm

Arvind Kumar Verma

IIT Kanpur News: आईआईटी का आधुनिक हथियारों को डिजाइन करने का प्रोग्राम, अब अफसरों को नही जाना पड़ेगा यूके

IIT Kanpur News: आईआईटी का आधुनिक हथियारों को डिजाइन करने का प्रोग्राम, अब अफसरों को नही जाना पड़ेगा यूके

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. देश में निर्मित हथियारों को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए आइआइटी कानपुर (IIT Kanpur) ने पहल शुरू की है। इसके लिए आयुध निर्माणी बोर्ड (Ordnance Factory Board) के अधिकारियों को टैंक व आधुनिक हथियारों (Modern Weapons) को डिजाइन करने और उसकी तकनीक विकसित करने के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। इनके लिए स्पेशल दो वर्षीय मास्टर आफ डिजाइन (Master Of Design) प्रोग्राम तैयार होगा। शुक्रवार को दोनों संस्थानों के अधिकारियों के बीच इस विषय पर एमओयू साइन किया जाएगा। बताया गया कि यह कोर्स एशिया में पहली बार संचालित किया जाएगा।
अगले वर्ष शुरू हो सकेगी इस प्रोग्राम की पढ़ाई

आपको बता दें कि अभी तक डिजाइन प्रोग्राम के लिए अधिकारी यूनाइटेड किंगडम की क्रैनफिल्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेते थे। आईआईटी संस्थान में इस कोर्स की जिम्मेदारी प्रो.नचिकेता तिवारी को मिली है। उन्होंने बताया कि हथियार डिजाइन के क्षेत्र से संबंधित अनुकूलित एमडेस कार्यक्रम न केवल हथियारों के उत्पादन में शामिल कई आयुध कारखानों के लिए बल्कि निजी क्षेत्र की कंपनियों के लिए भी प्रासंगिक होगा, जो हथियार प्रणालियों के क्षेत्र में उद्यम कर रहे हैं। प्रो. नचिकेता तिवारी के अनुसार कोर्स की डिजाइन में छह महीने का समय लगेगा, लेकिन पढ़ाई अगले वर्ष ही शुरू हो सकेगी।
आयुध निर्माणी अफसरों के लिए होगा खास प्रोग्राम

यह सामान्य एमडेस प्रोग्राम से भिन्न होगा। इस प्रोग्राम को स्पेशल आयुध निर्माणी बोर्ड के अधिकारियों के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें उन्हेंं हथियारों के डिजाइन, उनकी तकनीक, क्षमता, भार क्षमता आदि की जानकारी दी जाएगी। बोफोर्स, हवित्जर समेत अन्य आर्टलरी गन जैसे जटिल हथियारों की पूरी प्रणाली बताई जाएगी। इससे देश में ही नए हैवी और लाइट वेट टैंक बनाए जा सकेंगे। इन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से रखना आसान होगा। साथ की देश की तीनों सेनाओं के लिए उचित रहेंगे।

Home / Kanpur / IIT Kanpur News: आधुनिक हथियारों को डिजाइन करने का आईआईटी का प्रोग्राम, अब अफसरों को नही जाना पड़ेगा यूके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो