scriptजब अचानक सीएमओ पहुंचे जिला अस्पताल, ऐसा नजारा देख हैरान रह गए, कार्रवाई के लिए बोले कि | inspection in combined district hospital cmo angry looking situation | Patrika News
कानपुर

जब अचानक सीएमओ पहुंचे जिला अस्पताल, ऐसा नजारा देख हैरान रह गए, कार्रवाई के लिए बोले कि

यहां के हालात देख सीएमओ हैरान रह गए

कानपुरNov 03, 2019 / 09:03 pm

Arvind Kumar Verma

जब अचानक सीएमओ पहुंचे जिला अस्पताल, ऐसा नजारा देख हैरान रह गए, कार्रवाई के लिए बोले कि

जब अचानक सीएमओ पहुंचे जिला अस्पताल, ऐसा नजारा देख हैरान रह गए, कार्रवाई के लिए बोले कि

कानपुर देहात-सूबे की सरकार के भरसक प्रयास के बावजूद स्वास्थकर्मी सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसकी कलई उस समय खुली, जब कानपुर देहात के मुख्य चिकित्साधिकारी हीरा सिंह पुरुष जिला अस्पताल की जमीनी हकीकत परखने पहुंचे। यहां के हालात देख सीएमओ हैरान रह गए, जब औषधि वितरण कक्ष में तैनात तीनों फार्मासिस्ट इसी कक्ष के अंदर बने कमरे में आराम फरमाते मिले। इस पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ ने कार्रवाई की संस्तुति के संकेत दिए। निरीक्षण के दौरान दो डॉक्टरों समेत 13 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए।
कानपुर देहात के सीएमओ डॉ. हीरा सिंह ने संयुक्त जिला अस्पताल पुरुष का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्राइवेट कक्ष के चैनल गेट को ताला तुड़वाकर खुलवाया। इसके साथ ही प्राइवेट महिला व पुरुष कक्ष शुरू कराने तथा यहां देखरेख के लिए एक वार्ड ब्वाय व स्टाफ नर्स की तैनाती के लिए प्रभारी सीएमएस डॉ. वीपी सिंह को निर्देश दिया। ओपीडी में ईएनटी चिकित्सक डॉ. आरके चतुर्वेदी अनुपस्थित थे। वहीं रजिस्टर अव्यवस्थित मिला। लैब टेक्नीशियन मनोज, एक्सरे सहायक लोकेश तिवारी व डीआरए दिवाकर राव अनुपस्थित पाए गए। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी अनुपस्थित पाए गए।
डॉ शुभांगी त्यागी संविदा चिकित्सक अनुपस्थित थीं, उनके कक्ष का दरवाजा बंद था। नेत्र परीक्षण अधिकारी जेबी सिंह भी नदारद थे। औषधि वितरण कक्ष में पहुंचे सीएमओ नजारा देख कर हैरान रह गए। यहां अंदर कमरे में फार्मासिस्ट आरपी भाटिया आराम फरमा रहे थे। अन्य फार्मासिस्ट नीरु सचान व कुसुमलता भी आराम करती मिलीं। संयुक्त जिला अस्पताल परिसर में गंदगी मिली। सीएमओ ने बताया कि चीफ फार्मासिस्ट व सफाई सुपरवाइजर मोनू को हटाने को उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा। एक फार्मासिस्ट के निलंबन पर विचार किया जा रहा है।

Home / Kanpur / जब अचानक सीएमओ पहुंचे जिला अस्पताल, ऐसा नजारा देख हैरान रह गए, कार्रवाई के लिए बोले कि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो