script1992 से अभी तक विकास के खिलाफ कितनी हुई शिकायतें, न्यायिक आयोग ने प्रशासन से मांगा ब्यौरा | Judicial Commission sought details of complaints against development | Patrika News
कानपुर

1992 से अभी तक विकास के खिलाफ कितनी हुई शिकायतें, न्यायिक आयोग ने प्रशासन से मांगा ब्यौरा

-आयोग ने इन शिकायतों का ब्योरा टैली फॉर्म में देने को कहा है,
-आयोग ने पिछले वर्षों में विकास की जन सुनवाई पोर्टल सहित अन्य प्रणाली द्वारा की गई शिकायतों का ब्यौरा जिला प्रशासन से मांगा है,
-कांड के मुख्य आरोपी सहित उनके सहयोगियों के खिलाफ लोगों द्वारा की गई शिकायतों की जांच की जा रही है,

कानपुरSep 19, 2020 / 05:06 pm

Arvind Kumar Verma

1992 से अभी तक विकास के खिलाफ कितनी हुई शिकायतें, न्यायिक आयोग ने प्रशासन से मांगा ब्यौरा

1992 से अभी तक विकास के खिलाफ कितनी हुई शिकायतें, न्यायिक आयोग ने प्रशासन से मांगा ब्यौरा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर देहात-कानपुर के बिकरू में हुए कांड के बाद तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित किया गया। इस आयोग में सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज सहित यूपी के पूर्व डीजीपी सम्मिलित हैं, जिन्हे बिकरू कांड की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनके द्वारा कांड के मुख्य आरोपी सहित उनके सहयोगियों के खिलाफ लोगों द्वारा की गई शिकायतों की जांच की जा रही है। इसके अन्तर्गत आयोग ने पिछले वर्षों में विकास की जन सुनवाई पोर्टल सहित अन्य प्रणाली द्वारा की गई शिकायतों का ब्यौरा जिला प्रशासन से मांगा है। जिससे यह जानकारी प्राप्त हो सके कि विकास के खिलाफ कितनी शिकायतें हुई और जो शिकायतें हुई उनका निस्तारण किया गया या नहीं। इससे विकास द्वारा किए गए कृत्यों एवं शिकायतों की सटीक जानकारी हासिल की जा सकेगी।
इसलिए अब आयोग 1992 से अभी तक पोर्टल या अन्य माध्यम से की गई शिकायतों की जानकारी हासिल कर रहा है। आयोग ने इन शिकायतों का ब्योरा टैली फॉर्म में देने को कहा है, जिससे शिकायतकर्ता का नाम, शिकायत का विषय एवं उसमें क्या कार्यवाही की गई, इसकी सटीक जानकारी मिल सके। पूरी जानकारी मिलने के बाद इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि गांव के इतिहास से लेकर आसपास क्षेत्र सहित जिलों में विकास व उनके सहयोगियों के द्वारा किए गए कारनामों से काफी लोग त्रस्त रहे। तो इनके खिलाफ शिकायतों पर कितना अमल हुआ है। इसके साथ ही इनके कारनामों का पिछला रिकॉर्ड भी प्राप्त हो सकेगा।

Home / Kanpur / 1992 से अभी तक विकास के खिलाफ कितनी हुई शिकायतें, न्यायिक आयोग ने प्रशासन से मांगा ब्यौरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो