scriptकानपुर सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आने वाले खतरे की जताई आशंका, कही ये बात | Kanpur Bjp MP Satyadev pachauri Write Letter To Cm Yogi UP | Patrika News
कानपुर

कानपुर सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आने वाले खतरे की जताई आशंका, कही ये बात

उन्होंने कहा कि सरकार को पहले से ही इसकी तैयारी करनी चाहिए।

कानपुरMay 07, 2021 / 11:39 pm

Arvind Kumar Verma

कानपुर सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आने वाले खतरे की जताई आशंका, कही ये बात

कानपुर सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आने वाले खतरे की जताई आशंका, कही ये बात

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कोरोना (Corona Virus) की दूसरी लहर के प्रभाव को देखते हुए कानपुर से भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी (BJP Sansad Satyadev Pachauri) ने गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में कानपुर में दूसरी लहर में स्वास्थ सेवाएं ठीक से न मिलने की बात कहते हुए कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर आग्रह किया है। कहा कि जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर पहले से ही तैयारी करने के निर्देश देने की बात कही है। उन्होंने कानपुर जिले में कोविड-19 के मरीजों को ठीक से इलाज न मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि रोगियों को समय से उपचार नहीं मिल पा रहा है और वह अपने घर, एंबुलेंस या अस्पतालों के बाहर दम तोड़ रहे हैं।
सांसद ने पत्र में कहा कि देश तथा विदेश के अनेक विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि भारत में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर आ सकती है जो इससे भी खतरनाक होगी। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले से ही इसकी तैयारी करनी चाहिए। मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन, दवाओं तथा टीकाकरण की समुचित व्यवस्था करनी होगी ताकि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर में लोगों को इस तरह की मुश्किलें न झेलनी पड़े। सांसद ने मुख्यमंत्री से गुजारिश की है कि वह अधिकारियों के साथ बैठक कर तीसरी लहर से पहले इससे निपटने का खास बंदोबस्त करें। उन्होंने कहा कि वह यह महसूस करते हैं कि हर किसी को महामारी के दौरान चिकित्सीय सहायता मिलनी चाहिए। जिससे लोगों को बचाया जा सके।

Home / Kanpur / कानपुर सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आने वाले खतरे की जताई आशंका, कही ये बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो