कानपुर

कानपुर मुठभेड़ : अपने ही बने ‘खाकी’ के दुश्मन, हो रहे चौंकाने वाले खुलासे

– Kanpur Encounter : बदमाशों की गोलियों से सिपाहियों का छलनी हो रहा था सीना, साथ में गये एसओ थे नदारद- मुखबिरी के शक में चौबेपुर थानाध्यक्ष निलम्बित, अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध, पूछताछ कर रही पुलिस

कानपुरJul 04, 2020 / 06:28 pm

Hariom Dwivedi

कानपुर मुठभेड़ : अपने ही बने ‘खाकी’ के दुश्मन, हो रहे चौंकाने वाले खुलासे

कानपुर. कानपुर एनकाउंटर के मुख्य अभियुक्त विकास यादव की गिरफ्तारी के लिए 100 अलग-अलग टीमें बनाकर हर संभावित ठिकाने पर पुलिस रेड दे रही है। मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्धों को ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस मुखबिरी के शक में चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। एसटीएफ उनसे पूछताछ कर रही है। आरोप है कि रेड के दौरान जब बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू की तो वह गायब हो गये थे। अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। 12 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में अब तक मुख्य अभियुक्त विकास यादव सहित 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
अपुष्ट सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर के घर पर दबिश वाली टीम में चौबेपुर थाना प्रभारी विनय कुमार तिवारी भी थे। लेकिन रेड के दौरान वह रास्ते में खड़ी जेसीबी के पास ही रुक गए थे, जबकि उनको गांव की भौगोलिक स्थिति की अच्छी जानकारी थी। बदमाशों की फायरिंग के वक्त वह मौके से नदारद हो गये थे। बदमाशों ने पुलिसवालों को घेर कर फायरिंग, जिसमें सीओ, तीन एसआई, चार कांस्टेबल शहीद हो गए थे। इसके अलावा, दो ग्रामीण, एक होमगार्ड और 4 पुलिसवाले घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें

ढहाया गया विकास दुबे का घर, मुखबिरी के शक में चौबेपुर थाना प्रभारी निलंबित, गैंगस्टर को तलाश रहीं 100 टीमें



Home / Kanpur / कानपुर मुठभेड़ : अपने ही बने ‘खाकी’ के दुश्मन, हो रहे चौंकाने वाले खुलासे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.