scriptKanpur: होजरी मार्केट में लगी भीषण आग,सैकड़ों दुकानें जलकर खाक | Kanpur: Fierce fire broke out in hosiery market, hundreds of shops gutted | Patrika News
कानपुर

Kanpur: होजरी मार्केट में लगी भीषण आग,सैकड़ों दुकानें जलकर खाक

Kanpur Fire : कानपुर की सबसे बड़ी होजरी मार्केट में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई है। करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।

कानपुरMar 31, 2023 / 09:12 am

Avanish Kumar

Kanpur: होजरी मार्केट में लगी भीषण आग,सैकड़ों दुकानें जलकर हो गई खाक

Kanpur: होजरी मार्केट में लगी भीषण आग,सैकड़ों दुकानें जलकर हो गई खाक

Kanpur Fire : कानपुर की सबसे बड़ी होजरी मार्केट में भीषण आग लगी हुई है। इस आग की चपेट में आकर सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गई है।

अब तक करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग की लपटें उठती देख कर राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
मौके पर अनवरगंज पुलिस के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा व लाटूश रोड मीरपुर फजलगंज और जाजमऊ आदि फायर स्टेशनों से करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
वही लखनऊ से हाइड्रोल‍िक फायर ब्रिगेड मशीन मंगाने के साथ ही सेना ने मोर्चा संभाला है।

कपड़ा मार्केट में लगी आग

बांसमंडी स्थित हमराज कंपलेक्स के बगल में चार मंजिला एआर टावर स्थित है। जिसमें सैकड़ों रेडीमेड कपड़ों की दुकानें हैं।
हमराज कंपलेक्स के पहली मंजिल की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई जो धीरे-धीरे भड़कते हुए ऊपर की मंज़िल स्थित दुकानों तक जा पहुंची।

कंपलेक्स के छज्जे से आग की लपटें और धुआं उठता देख कर राहगीरों ने अनवरगंज पुलिस के साथ ही कंट्रोल रूम पर फायर ब्रिगेड को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा लाटूश रोड अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रा और फजलगंज अग्निशमन अधिकारी विनोद कुमार पांडेय के साथ मौके पर पहुंचे।

वही आग लगने की सूचना पर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड भी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
क्या बोले अधिकारी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया क‍ि प्रथम दृष्टया मार्केट में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।

जो बढ़ते हुए ऊपर की दुकानों तक जा पहुंची हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो