Kanpur Fire Video: नहीं बुझ पा रही कानपुर के 5 मंजिला कपड़ा बाजार में लगी आग, 1 अरब से ज्यादा का माल हुआ खाक
कानपुरPublished: Mar 31, 2023 11:23:39 am
Kanpur Fire: कानपुर के हमराज कॉम्प्लेक्स में लगी आग में 400 से ज्यादा दुकानें जल चुकी हैं। अरबों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।


घटना स्थल पर दूर से ही आग की लपटें दिख रही हैं
कानपुर के बांसमंडी स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स में गुरुवार रात करीब 2 बजे आग लग गई। आग पर काबू पाने की तमाम कोशिशों के बावजूद सुबह 10 बजे तक भी आग को काबू नहीं किया जा सका है।