scriptव्यापारी ने 10 लाख रुपए हड़पने के लिए बनाई थी लूट की अनोखी योजना, पुलिस ने किया खुलासा तो रह गए दंग | Loot Planing Self Vyapari in Kanpur police Good Work Arrest Open Loot | Patrika News
कानपुर

व्यापारी ने 10 लाख रुपए हड़पने के लिए बनाई थी लूट की अनोखी योजना, पुलिस ने किया खुलासा तो रह गए दंग

-दस लाख रुपए हड़पने के इरादे से बनाई गई थी खुद की लूट की योजना-पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया

कानपुरOct 05, 2021 / 11:48 pm

Arvind Kumar Verma

व्यापारी ने 10 लाख रुपए हड़पने के लिए बनाई थी लूट की अनोखी योजना, पुलिस ने किया खुलासा तो रह गए दंग

व्यापारी ने 10 लाख रुपए हड़पने के लिए बनाई थी लूट की अनोखी योजना, पुलिस ने किया खुलासा तो रह गए दंग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. जिले के बिधनू में पशु व्यापारी के साथ लोट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। व्यापारी ने दोस्त और भाई संग मिलकर दस लाख रुपए हड़पने की योजना बनाकर खुद के साथ लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए व्यापारी, उसके भाई और दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की बड़ी सफलता के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
बताया गया कि उन्नाव निवासी जीशान अहमद पशुओं की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं। मो. असलम उसे फाइनेंस करते थे। वह हर सप्ताह 10 से 20 लाख रुपए पशुओं को खरीदने के लिए देते थे। जीशान ने बताया कि 27 सितंबर को असलम ने दस लाख रुपए दिए थे। अगले ही दिन कार से मौदहा जा रहा था। शंभुआ पुल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने हमला कर दस लाख रुपए लूट लिए।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कर्ज होने और लालच की वजह से जीशान ने खुद ही फर्जी लूट की साजिश रची। भाई अफसान, दोस्त शुभांकित और मनीष को शामिल किया। शंभुआ पुल के पास मनीष शर्मा और शुभांकित से हमला करवाते हुए कार में तोड़फोड़ करवाई थी। एएसपी आउटर आदित्य शुक्ला ने बताया कि जीशान, अफसान और दोनों दोस्तों को जेल भेजा जा रहा है।

Home / Kanpur / व्यापारी ने 10 लाख रुपए हड़पने के लिए बनाई थी लूट की अनोखी योजना, पुलिस ने किया खुलासा तो रह गए दंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो