scriptदुनिया का दूसरा सबसे महंगा रेडियोएक्टिव पदार्थ पुलिस ने किया बरामद, एक ग्राम की कीमत 27 लाख डॉलर, आईआईटी में जांच शुरू | Lucknow Police recovered world's second most expensive substance | Patrika News
कानपुर

दुनिया का दूसरा सबसे महंगा रेडियोएक्टिव पदार्थ पुलिस ने किया बरामद, एक ग्राम की कीमत 27 लाख डॉलर, आईआईटी में जांच शुरू

-दुनिया का दूसरा सबसे महंगा रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम पुलिस ने किया बरामद,-लखनऊ पुलिस ने 8 लोगों को अरेस्ट कर किया था बरामद-प्रति ग्राम कीमत 19 करोड़ रुपए बताई गई,

कानपुरJun 06, 2021 / 04:25 pm

Arvind Kumar Verma

दुनिया का दूसरा सबसे महंगा रेडियोएक्टिव पदार्थ पुलिस ने किया बरामद, एक ग्राम की कीमत 27 लाख डॉलर, आईआईटी में जांच शुरू

दुनिया का दूसरा सबसे महंगा रेडियोएक्टिव पदार्थ पुलिस ने किया बरामद, एक ग्राम की कीमत 27 लाख डॉलर, आईआईटी में जांच शुरू

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. दुनिया का दूसरा सबसे महंगे रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम (Radioactive Subsatnce Californium) के साथ आठ लोगों को लखनऊ पुलिस ने पकड़ा था। इस पदार्थ को आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) भेजा गया है, जिसकी जांच वहां के मैकेनिकल इंजीनियर विभाग के प्रोफेसर ने शुरू कर दी है। बरामद किए गए 340 ग्राम कैलिफोर्नियम की कीमत अरबों में बताई जा रही है। प्रति ग्राम इसकी कीमत 27 लाख डॉलर बताई जा रही है। यह दुनिया में दूसरा सबसे महंगा रेडियोएक्टिव पदार्थ है, जिसका मिलना दुर्लभ माना जाता है। लखनऊ पुलिस ने कैलिफोर्नियम को जांच के लिए आइआइटी कानपुर भेजा था।
बीते गुरुवार को जब कैलीफोर्नियम का सैंपल आईआईटी कानपुर भेजा गया तो प्रोफेसर उसकी पहचान नही कर पा रहे थे, जिससे यह यह कठिन हो रहा था कि इसकी जांच मैकेनिकल या केमिकल इंजीनियर विभाग के प्रोफेसर से कराई जाए। काफी मशक्कत के बाद जांच शुरू हुई है। वहीं आईआईटी कानपुर निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि कैलिफोर्नियम की जांच शुरू हो गई है। तीन से चार दिन में जांच पूरी होगी। दरअसल लखनऊ के गाजीपुर पुलिस ने गुरुवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से दुनिया की दूसरा सबसे महंगा रेडियोएक्टिव पदार्थ 340 ग्राम संदिग्ध कैलिफोर्नियम बरामद किया था।
पुलिस के हत्थे गिरोह का सरगना अभिषेक चक्रवर्ती निवासी कानपुर रोड एलडीए कालोनी कृष्णानगर, महेश कुमार निवासी नेवादा न्यू एरिया बिहार, रविशंकर निवासी शाहजहांपुर पटना बिहार सहित 8 लोग चढ़े थे। बताया गया कि महेश और रविशंकर बिहार से इसे लेकर आए थे। शुद्ध कैलिफोर्नियम की कीमत करीब 27 लाख डालर प्रति ग्राम यानि करीब 19 करोड़ रुपये होती है।

Home / Kanpur / दुनिया का दूसरा सबसे महंगा रेडियोएक्टिव पदार्थ पुलिस ने किया बरामद, एक ग्राम की कीमत 27 लाख डॉलर, आईआईटी में जांच शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो