scriptGood News: बस चलाने का महिलाएं यहां ले सकती प्रशिक्षण, इन योग्यता के साथ करें आवेदन, ये सेवाएं मिलेंगी मुफ्त | Mahila Bus Driving Training Start In Kanpur UP Apply application | Patrika News
कानपुर

Good News: बस चलाने का महिलाएं यहां ले सकती प्रशिक्षण, इन योग्यता के साथ करें आवेदन, ये सेवाएं मिलेंगी मुफ्त

महिलाओं को चालक बनन का यह सुनहरा अवसर है। प्रशिक्षण लेने के लिए उनको निर्धारित किए गए मानकों पर खरा उतरना पड़ेगा।

कानपुरMar 03, 2021 / 07:29 pm

Arvind Kumar Verma

Good News: बस चलाने का महिलाएं यहां ले सकती प्रशिक्षण, इन योग्यता के साथ करें आवेदन, ये सेवाएं मिलेंगी मुफ्त

Good News: बस चलाने का महिलाएं यहां ले सकती प्रशिक्षण, इन योग्यता के साथ करें आवेदन, ये सेवाएं मिलेंगी मुफ्त

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. महिलाओं को चालक बनाने का प्रशिक्षण (Mahila Driving Training) कानपुर (Mahila Driving Training Centre) में शुरू हो चुका है। यह प्रदेश का पहला महिला चालक बनाने का प्रशिक्षण (Lady Driving Training Institute) है। महिलाओं को चालक बनन का यह सुनहरा अवसर है। अभी तक जिन इच्छुक महिला ने आवेदन नहीं किया है वो महिलाएं 5 मार्च तक आवेदन कर सकती हैं और विकास नगर स्थित मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में चल रहे प्रशिक्षण में शामिल हो सकती है। हालांकि प्रशिक्षण लेने के लिए उनको निर्धारित किए गए मानकों पर खरा उतरना पड़ेगा। चयन होने के बाद प्रशिक्षण के साथ हाॅस्टल में रहने के साथ भोजन भी मुफ्त मिलेगा।
यहां शुरू हो चुका प्रशिक्षण

आपको बता दें कि सरकार महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के सभी उपाय कर रही है। इसी के तहत कौशल विकास मिशन (Kaushal Vikas Mishan) के तहत महिलाओं को विकास नगर स्थित मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण पहली मार्च से शुरु कर दिया गया है। प्रशिक्षण के लिए 19 युवतियों व महिलाओं का चयन किया गया है। उनकी डेमो क्लास शुरू हो गई है। प्रशिक्षण के लिए 27 महिलाओं का बैच बनना है। इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य एसपी सिंह ने बताया कि जो महिलाएं बस चालक बनने की इच्छुक हों, वे 5 मार्च तक आवेदन कर सकती हैं। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद महिलाओं की भर्ती रोडवेज की पिंक बसों (Pink Buses) व बसों को चलाने के लिए की जाएगी।
जानिए आवेदन के लिए क्या है योग्यता

कक्षा आठ पास होना चाहिए, लंबाई 5 फीट 3 इंच होना चाहिए, प्रशिक्षण से पहले 100 रुपये के स्टैंप पर अनुबंध भरना होगा। सात महीने के प्रशिक्षण में रहना-खाना निश्शुल्क होगा। सात महीने के बाद डिपो में तैनाती होगी। डिपो में 17 महीने रहना होगा। 24 महीने बाद संविदा बस चालक के रूप में तैनाती होगी।

Home / Kanpur / Good News: बस चलाने का महिलाएं यहां ले सकती प्रशिक्षण, इन योग्यता के साथ करें आवेदन, ये सेवाएं मिलेंगी मुफ्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो