scriptकानपुर को सरकार की बड़ी सौगात, 451 करोड़ से बनेगा मेगा लेदर कलस्टर, रोजगार के बड़े अवसर | Mega Leather Cluster Will Make In Kanpur From 451 Crore By Government | Patrika News
कानपुर

कानपुर को सरकार की बड़ी सौगात, 451 करोड़ से बनेगा मेगा लेदर कलस्टर, रोजगार के बड़े अवसर

कानपुर को सरकार की ये बड़ी सौगात मिल रही है। इससे करीब दो लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेगा।

कानपुरJun 07, 2021 / 10:51 pm

Arvind Kumar Verma

कानपुर को सरकार की बड़ी सौगात, 451 करोड़ से बनेगा मेगा लेदर कलस्टर, रोजगार के बड़े अवसर

कानपुर को सरकार की बड़ी सौगात, 451 करोड़ से बनेगा मेगा लेदर कलस्टर, रोजगार के बड़े अवसर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Commercial And Industrial Ministry) उद्योग आंतरिक संवर्धन विभाग भारत सरकार (Central Government) द्वारा सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। इससे अब कानपुर के रमईपुर में 451 करोड़ रुपये की लागत से 250 एकड़ भूभाग पर मेगा लेदर फुटवियर एंड एसेसरीज कलस्टर (Mega Leather Cluster) बनेगा। कानपुर को सरकार की ये बहुत बड़ी सौगात मिल रही है। इससे करीब दो लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेगा। बताया गया कि इस कलस्टर की स्थापना से करीब 5000 करोड़ का निवेश होगा। इसकी स्थापना के लिए यूपीसीडा (UPSIDA) द्वारा 240.18 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की सहमति भी दे दी गई है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की। जिसमें मेगा कलस्टर की स्थापना को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कलस्टर के निर्माण के लिए एसपीवी मेगा लेदर क्लस्टर डेवलपमेंट उत्तर प्रदेश लिमिटेड का गठन किया गया है। बताया कि इस कलस्टर से सालाना 13000 करोड़ रुपये सालाना टर्नओवर की उम्मीद है।
उन्होंने बताया है कि मेगा लेदर पार्क की स्थापना में यूपी सरकार द्वारा 236 करोड़ रुपये एवं भारत सरकार द्वारा 125 करोड़ रुपये वाटर सप्लाई, सीवेज, सड़क, हॉस्टल, टेस्टिंग लैब, डिजाइन लैब आदि कई अन्य सुविधाओं के लिए व्यय किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा कानपुर में इस नये निवेश के साथ अधिक से अधिक रोजगार का सृजन भी होगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने जाने पर उत्तर प्रदेश के चर्म उद्योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर की अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। साथ ही घरेलू चर्म उद्योग को बेहतर उत्पादकता, निर्यात तथा नये निवेश के संदर्भ में प्रोत्साहन मिलेगा।

Home / Kanpur / कानपुर को सरकार की बड़ी सौगात, 451 करोड़ से बनेगा मेगा लेदर कलस्टर, रोजगार के बड़े अवसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो