scriptनई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, कानपुर के यात्रियों ने फोन से घरों में दी सूचना | New Delhi-Lucknow Shatabdi Expres Fire Kanpur Yatri Sit In There | Patrika News
कानपुर

नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, कानपुर के यात्रियों ने फोन से घरों में दी सूचना

ट्रेन में सवार कानपुर के यात्रियों ने अपने घरों में फोन करके घटना की जानकारी दी।

कानपुरMar 21, 2021 / 12:42 pm

Arvind Kumar Verma

नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, कानपुर के यात्रियों ने फोन से घरों में दी सूचना

नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, कानपुर के यात्रियों ने फोन से घरों में दी सूचना

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Expres) ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया, जब ट्रेन के जेनरेटर कार यान में अचानक आग (Shatabdi Fired) लग गई। दरअसल नई दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस (New Delhi-Lucknow Shatabdi) जब गाजियाबाद पहुंची। तभी उसके जेनरेटर कार यान में शनिवार सुबह आग लग गई। हालांकि बताया गया कि ट्रेन में कानपुर के भी 265 यात्री सवार थे। घटना को लेकर ट्रेन में सवार कानपुर के यात्रियों ने अपने घरों में फोन करके घटना की जानकारी दी।
घटना की जानकारी पर आनन फानन में यात्रियों के परिजन कानपुर सेंट्रल स्टेशन खैरियत लेने पहुंच गए। हालांकि शताब्दी का कानपुर पहुंचने का समय दोपहर 11बजकर 20 मिनट है, लेकिन हादसे की वजह से तीन गाजियाबाद में ही करीब डेढ़ घंटा लेट हो गई थी। इसके चलते कानपुर दो घंटे से अधिक देरी से दोपहर 1 बजकर 31 मिनट पर पहुंची। यात्रियों के ट्रेन से उतरने के बाद परिजनों ने उनके हालचाल लिए। इस दौरान लखनऊ के यात्रियों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर नाश्ता कराया गया। यात्रियों से उनके परिजनों ने मिलकर राहत की सांस ली।

Home / Kanpur / नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, कानपुर के यात्रियों ने फोन से घरों में दी सूचना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो