scriptUP Marriage Grant News: शादी अनुदान व पारिवारिक लाभ योजना घोटाला के बाद अफसर हुए सतर्क, अब यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मिलेगा अनुदान | Officers alert after marriage grant scam, will get such grant now | Patrika News
कानपुर

UP Marriage Grant News: शादी अनुदान व पारिवारिक लाभ योजना घोटाला के बाद अफसर हुए सतर्क, अब यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मिलेगा अनुदान

-शादी अनुदान व पारिवारिक लाभ योजना के लिए प्रशासन ने बनाई नई कार्ययोजना-योजना में बड़े स्तर पर घोटाले को लेकर डीएम ने लिया फैसला

कानपुरAug 21, 2021 / 03:40 pm

Arvind Kumar Verma

UP Marriage Grant News: शादी अनुदान व पारिवारिक लाभ योजना घोटाला के बाद अफसर हुए सतर्क, अब यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मिलेगा अनुदान

UP Marriage Grant News: शादी अनुदान व पारिवारिक लाभ योजना घोटाला के बाद अफसर हुए सतर्क, अब यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मिलेगा अनुदान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. शादी विवाह के लिए शासन स्तर से मिलने वाले अनुदान (Marriage Grant UP) में अब कई बदलाव किए गए हैं। बीते दिनों शादी अनुदान और पारिवारिक लाभ योजना में बड़े पैमाने पर हुए घोटाले (Marriage Grant Scam) को लेकर अब प्रशासन सक्रिय दिख रहा है। अनुदान के लिए अब आवेदन करने पर कई स्तर से जांच होगी उसके बाद पात्रता सही पाए जाने पर लाभार्थी को योजन का लाभ मिलेगा। इस प्रक्रिया में अब लेखपाल, कानूनगो से लेकर तहसीलदार फार्मों की जांच करेंगे। बाद में एसडीएम भी पांच फीसद फार्मों की जांच कराएंगे। इसके साथ ही संबंधित विभाग आवेदनकर्ताओं की पात्रता जांचेंगे। इसके बाद धनराशि मंजूरी से पहले सीडीओ भी कुछ फार्मों की जांच कराएंगे।
ये भी पढ़ें: शादी अनुदान योजना फर्जीवाड़े में 19 लेखपालों के खिलाफ केस दर्ज, बड़ी कार्रवाई

आपको बता दें कि अनुदान और पारिवारिक लाभ योजना में बड़े स्तर पर घोटाला सामने आया था, जिसमें 1500 से अधिक लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं। करीब तीन करोड़ से अधिक का गबन हुआ है। मामले में कई अफसरों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई। बताया गया कि घोटाला लेखपालों व कानूनगो की लापरवाही से हुआ है। कानूनगो, नायब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम ने भी आंख मूंदकर फार्मों को सत्यापित किया, इससे अपात्रों ने भी पात्र बनकर लाभ उठाया।
ऐसा दोबारा न हो इसके लिए डीएम आलोक तिवारी ने सीडीओ को विशेष कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा है। ऐसे में अब नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम और सीडीओ व विभागों के स्तर से खुद ही जांच कराने की तैयारी में है। अगर किसी अपात्र को लेखपाल पात्र बनाते हैं तो दोनों पर मुकदमा होगा। फिलहाल घोटाले में निलंबित चल रहे लेखपाल बहाली के बाद घाटमपुर, नर्वल और बिल्हौर तहसील में तैनात किए जाएंगे।

Home / Kanpur / UP Marriage Grant News: शादी अनुदान व पारिवारिक लाभ योजना घोटाला के बाद अफसर हुए सतर्क, अब यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मिलेगा अनुदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो