scriptकोविड-19 की विस्फोटक संख्या से दहशत, लगाया गया नाइट कर्फ्यू | Panic hit by explosive number of Kovid-19, imposed night curfew | Patrika News
कानपुर

कोविड-19 की विस्फोटक संख्या से दहशत, लगाया गया नाइट कर्फ्यू

रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक का कर्फ्यू जारी किया गया गाइडलाइन

कानपुरApr 08, 2021 / 09:22 pm

Narendra Awasthi

कोविड-19 की विस्फोटक संख्या से दहशत, लगाया गया नाइट कर्फ्यू

Patrika

कानपुर. कानपुर में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना सैकड़ों की संख्या में बढ़ रही है। आज कुल 345 नये मामले सामने आए हैं। जिससे सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 1811 हो गई है। आज तीन मरीजों की मृत्यु हुई है। जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 870 हो गई है।

यह भी पढ़ें

भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई, प्रभारी निरीक्षक सहित दो किया निलंबित

आज मिले 345 पॉजिटिव केस बेकन गंज, अरमापुर, नौबस्ता, सनिगवां, गुजैनी, करही, बर्रा, सत्यम विहार , आरके नगर, कैंट, जूही, फजलगंज, गोपाल नगर, साकेत नगर, गांधीग्राम, शिवराजपुर, रायपुर, मिश्रीपुर, मंधना, गीता नगर, सिविल लाइन, कल्याणपुर, कर्नलगंज, नजीराबाद, गोविंद नगर, बेनाझाबर, जूही, लाल बंगला, गुमटी नंबर 5, हर्ष नगर, हरजिंदर नगर, आजाद नगर, सुजात गंज, दामोदर नगर, सिरकी मोहाल, गीता नगर, सर्वोदय नगर आदि मोहल्ले शामिल हैं। वहीं तीन मृतकों में 2 महिलाएं सहित 3 शामिल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ मास्क अवश्य पहने।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो