script15 हजार का ये ईनामी मचाये था तबाही, फिर पुलिस ने इस तरह जखीरा के साथ धर दबोचा | police catch 15 hajar inami with sharab here kanpur dehat | Patrika News
कानपुर

15 हजार का ये ईनामी मचाये था तबाही, फिर पुलिस ने इस तरह जखीरा के साथ धर दबोचा

कानपुर जोन की क्राइम ब्रांच टीम व शिवली पुलिस ने छापा मारकर 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी को 17 पेटी अवैध देशी शराब जखीरा समेत गिरफ्तार किया है।

कानपुरMar 18, 2019 / 11:12 pm

Arvind Kumar Verma

inami

15 हजार का ये ईनामी मचाये था तबाही, फिर पुलिस ने इस तरह जखीरा के साथ धर दबोचा

कानपुर देहात-जहरीली शराब से होने वाली मौतों के बाद से पुलिस इस गोरखधंधे पर पूरी तरह लगाम कसने की फिराक में है। इसके लिए कानपुर देहात के सभी थाने व चौकी पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग कर माफियाओं को दबोचने में जुटी है। इसी के तहत पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन की क्राइम ब्रांच टीम व शिवली पुलिस ने संभरपुर गांव के पास छापा मारकर 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी को 17 पेटी अवैध देशी शराब जखीरा समेत गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शराब की खेंप पहुंचाने एक महिला व अन्य साथी भी आया था, जो पुलिस की पकड़ से भाग निकले। फिलहाल पुलिस द्वारा उनकी तलाश जारी है।
कानपुर देहात जिले में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से आइजी जोन की क्राइम ब्रांच टीम के प्रभारी विनोद कुमार मिश्र, आरक्षी ललित यादव, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र, विक्रम सिंह व शिवली कोतवाल चंद्र शेखर द्विवेदी, बाघपुर चौकी प्रभारी अरुण कुमार, सिपाही नरेंद्र पाल सिंह, अमर नारायण मिश्र, धर्मेंद्र कुमार ने शिवली-कल्याणपुर मार्ग पर संभरपुर गांव के पास स्थित एक बगिया मोड़ पर छापा मारा। छापेमारी में पुलिस ने यहां से 17 पेटी अवैध देशी शराब समेत 15000 रुपये के इनामी छुन्ना उर्फ रवि शंकर यादव पुत्र भगवती प्रसाद यादव निवासी ग्राम शोभन थाना शिवली को गिरफ्तार कर लिया।
जबकि शराब की खेप पहुंचाने आयी महिला व उसका साथी मौका पाकर भाग निकले। पकड़े गए आरोपित ने बताया कि शराब की खेप बैरी सवाई निवासी अवनीश शर्मा व दीपिका शुक्ला लेकर आए थे। एसपी राधेश्याम ने दोपहर बाद माती कार्यालय में प्रेस वार्ता में बताया कि शराब समेत आरोपित को पकड़ने पर पुलिस टीम को आईजी ने 25000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। फिलहाल मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हीने बताया कि फरार आरोपित महिला व उसके साथी की तलाश कराई जा रही है।

Home / Kanpur / 15 हजार का ये ईनामी मचाये था तबाही, फिर पुलिस ने इस तरह जखीरा के साथ धर दबोचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो