scriptvideo : जनता की परेशानी का तत्काल होगा समाधान | People would immediately solve the problem | Patrika News
कानपुर

video : जनता की परेशानी का तत्काल होगा समाधान

राज्य सरकार की ओर से नवनियुक्त जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने कहा कि वे जनता की परेशानी का तत्काल समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे।

कानपुरJan 24, 2016 / 02:57 pm

shailendra tiwari

राज्य सरकार की ओर से नवनियुक्त जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने कहा कि वे जनता की परेशानी का तत्काल समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे।

राजस्थान पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों के समय पर निस्तारण की निगरानी की जाएगी। अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोटा आए पाटीदार शनिवार को प्रेस क्लब में मीट द प्रेस कार्यक्रम में बातचीत कर रहे थे।

पाटीदार ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए अटल सेवा केन्द्रों पर उनकी शिकायतों को दर्ज करने के लिए कर्मचारी नियुक्त होंगे। ग्राम स्तर से हो रही शिकायतों के निस्तारण की निगरानी की जाएगी। इसके बाद दर्ज शिकायतों का समय पर निस्तारण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समय पर निस्तारण हो, इसके लिए सरकार ने विभिन्न भागों में बांटकर प्रत्येक भाग में शिकायतों व उनके निस्तारण की जिम्मेदारी संसदीय सचिवों को भी सौंपी है। जयपुर व कोटा संभाग की जिम्मेदारी पाटीदार पर है।



इससे पहले पाटीदार ने प्रेस क्लब में सभागार का प्रो.ललित किशोर चतुर्वेदी के नाम पर नामकरण पट्टिका का अनावरण किया। इस मौके पर चतुर्वेदी के पुत्र लोकेश चतुर्वेदी, विधायक हीरालाल नागर व नरेन्द्र नागर भी मौजूद थे।

Home / Kanpur / video : जनता की परेशानी का तत्काल होगा समाधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो