scriptतेज धमाके के साथ दो हिस्सों में बंटी पूर्वा एक्सप्रेस, मच गई चीख पुकार, यात्रियों ने कहा- मौत से हुआ सामना | poorva express train derailed in kanpur helpline number news in hindi | Patrika News
कानपुर

तेज धमाके के साथ दो हिस्सों में बंटी पूर्वा एक्सप्रेस, मच गई चीख पुकार, यात्रियों ने कहा- मौत से हुआ सामना

– रूमा के पास ट्रेन दो हिस्सों में बंटने के बाद पलटी
– B-3, B-2, B-1 3 डिब्बे पटरी पर पलटे
– एडीजी व एस एस एसपी समेत तमाम आलाधिकारिय पहुंचे मौके पर

कानपुरApr 20, 2019 / 08:08 am

आकांक्षा सिंह

lucknow

तेज धमाके के साथ दो हिस्सों में बंटी पूर्वा एक्सप्रेस, मच गई चीख पुकार, यात्रियों ने कहा- मौत से हुआ सामना

कानपुर. हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (12303) शुक्रवार रात 12.50 पर कानपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर रूमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन दो हिस्सों में बंटने के बाद बेपटरी हो गई। कानपुर से जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं। हादसा दिल्ली-हावड़ा रूट पर हुआ। मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी, महाराजपुर पुलिस सहित के कई थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। घायल यात्रियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा हेतु नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा। रात 2.30 बजे जिलाधिकारी, एसएसपी, 30 एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस पहुंच चुकी थीं और राहत-बचाव कार्य शुरू हो गया था। वहीं कानपुर डीएम विजय विश्वास पंत घटना स्थल पर मौजूद हैं।

 

अस्पतालों में जारी हाई अलर्ट

हादसे के बाद कानपुर के अस्पतलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हादसे में 45 यात्रियों के घायल होने की खबर है। सभी यात्रियों को अस्‍पताल में भेज दिया है। घायलों को काशीराम, उर्सला, हैलट के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बाकी यात्रियों को बस के द्वारा भेजा जा रहा है। मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जारी है।

हादसे के बाद मच गई चीख पुखार

पूर्वा एक्सप्रेस में रात में ही यात्रियों में चीख पुकार मचने लगी। रात करीब एक बजे अप ट्रेन पूरी रफ्तार से हावड़ा से कानपुर जा रही थी तभी कानपुर से करीब 15 किलोमीटर पहले रूमा इंडस्ट्रियल इस्टेट के सामने ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंटने के बाद जोरदार आवाज के साथ पलट गई। जिसके बाद अंधेरे में यात्रियों में चीख पुकार मच गई। ट्रेन में सवार लोगों ने बताया कि देर रात सभी यात्री सो रहे थे, तभी अचानक जोरदार आवाज आई। आंख खुली तो अंधेरा था। अचानक से एक तेज धमाका हुआ।

 

कपलिंग टूटने से हुआ हादसा

हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्व एक्सप्रेस एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 बजे पर रूमा स्टेशन पार हुई और ठीक एक मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी, जिससे ये हादसा हुआष हादसे के वक्त ट्रेन के तीन डिब्बे भी पलट गए।
PoorvaExpress हादसा हेल्‍पलाइन नंबर .
033-26402241,
033-26402242,
033-26402243 और 033-26413660.

इसके अलावा भी रेलवे की ओर से जारी नंबर ये हैं-
1072, 0512-2333111,
0512-23333112,
0512-23333113.

इनके साथ ही 9454401075, 9454400384, 9454403738, 9454401463 हैं।

Home / Kanpur / तेज धमाके के साथ दो हिस्सों में बंटी पूर्वा एक्सप्रेस, मच गई चीख पुकार, यात्रियों ने कहा- मौत से हुआ सामना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो