scriptलॉकडाउन के आसार को देखते हुए रेलवे का ऐलान, ट्रेनों के आवागमन में नहीं आएगी कमी | Possibility of lockdown, railways will declare, no shortage of trains seats | Patrika News
कानपुर

लॉकडाउन के आसार को देखते हुए रेलवे का ऐलान, ट्रेनों के आवागमन में नहीं आएगी कमी

उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने कहा मुंबई ट्रेन की कोई कमी नहीं, कानपुर, प्रयागराज, झांसी के लिए उपलब्ध है ट्रेन
 

कानपुरApr 09, 2021 / 10:37 pm

Narendra Awasthi

लॉकडाउन के आसार को देखते हुए रेलवे का ऐलान, ट्रेनों के आवागमन में नहीं आएगी कमी

लॉकडाउन के आसार को देखते हुए रेलवे का ऐलान, ट्रेनों के आवागमन में नहीं आएगी कमी

कानपुर. कोविड-19 के बढ़ते असर और लॉकडाउन के आसार को देखते हुए ट्रेन में यात्रियों की बेतहाशा वृद्धि हो गई है। जिसे देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने मुंबई से कनेक्टिंग ट्रेनों के विषय में विशेष जानकारी दी है। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन में सीटों की उपलब्धता की कोई कमी नहीं है। वर्तमान समय में उत्तर मध्य रेलवे 82 जोड़ी ओरिजनेटिंग / टर्मिनेटिंग ट्रेनें चला रहा है। जिसमें 49 आरक्षित ट्रेन है। इसके साथ ही 33 अनारक्षित ट्रेनें भी शामिल है। उत्तर मध्य रेलवे में 272 जोड़ी अन्य ट्रेन भी यात्रियों के लिए उपलब्ध है।

मुंबई की संपर्क की ट्रेन

मुंबई से आने वाली ओरिजनेटिंग / टर्मिनेटिंग ट्रेनों के विषय में उन्होंने बताया कि 01103/ 01104 झांसी बांद्रा टर्मिनस त्रि साप्ताहिक, 02293/ 02294 प्रयागराज लोकमान्य तिलक टर्मिनस दुरंतो एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन चल रही है। इसके अतिरिक्त 02129 / 02130 प्रयागराज लोकमान्य तिलक टर्मिनस सप्ताह में 2 दिन, 04151 / 04152 कानपुर छत्रपति शिवा जी टर्मिनस साप्ताहिक विशेष, 02243 / 02244 कानपुर बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस, 02161 / 02162 आगरा कैंट लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस संचालित है।

प्रमुख रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 से जुड़ी व्यवस्था उपलब्ध

इससे अतिरिक्त मुंबई क्षेत्र को जोड़ने वाली 25 जोड़ी पासिंग ट्रेन उत्तर मध्य रेलवे परीक्षेत्र से गुजर रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर ऑटो स्कैनर के साथ सामाजिक दूरी आदि की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। राज्य सरकारों द्वारा थर्मल जांच भी की जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशन पर संपर्क रहित टिकट जांच व्यवस्था, बैगेज सैनिटाइजेशन, कोविड-19 किट बिक्री केंद्र, कियोक्स आदि की सुविधा दी गई है। ट्रेन सीट उपलब्धता रेल यात्रा से जुड़ी प्रमाणिक जानकारी के लिए यात्री ऑल इंडिया हेल्पलाइन नंबर 139 या रेल मदद वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो