scriptराष्ट्रपति अपने घर परौंख आ रहे हैं, हो रही है ये तैयारी | President Ram Nath Kovind in his native village with PM Modi | Patrika News
कानपुर

राष्ट्रपति अपने घर परौंख आ रहे हैं, हो रही है ये तैयारी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 3 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपने पैतृक गांव परौंख आ रहे हैं। जिनके आगमन को देखते हुए गांव में बड़ी तैयारी की जा रही है। इस मौके पर जर्मन हैंगर तकनीक से पंडाल भी बनाया जा रहा है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

कानपुरMay 22, 2022 / 07:29 pm

Narendra Awasthi

राष्ट्रपति अपने घर परौंख आ रहे हैं, हो रही है ये तैयारी

,,राष्ट्रपति अपने घर परौंख आ रहे हैं, हो रही है ये तैयारी,दिन भर हुए रोमांचक मुकाबले, फायनल आज,दिन भर हुए रोमांचक मुकाबले, फायनल आज,राष्ट्रपति अपने घर परौंख आ रहे हैं, हो रही है ये तैयारी,राष्ट्रपति अपने घर परौंख आ रहे हैं, हो रही है ये तैयारी,17 साल की उम्र, हाइट सिर्फ डेढ़ फीट, दुनिया की सबसे छोटी लड़की होने का दावा,17 साल की उम्र, हाइट सिर्फ डेढ़ फीट, दुनिया की सबसे छोटी लड़की होने का दावा,राष्ट्रपति अपने घर परौंख आ रहे हैं, हो रही है ये तैयारी,राष्ट्रपति अपने घर परौंख आ रहे हैं, हो रही है ये तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ आगामी 3 जून को कानपुर आ रहे हैं। उनकी यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार तैयारियों का जायजा ले रहा है। हेलीपैड बनाने के लिए जमीनों को चिन्हित किया जा रहा है। जैमर वाहन के साथ सुरक्षा टीम मौके पर पहुंच चुकी है। जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल के साथ उन स्थानों का भी निरीक्षण किया जहां राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को जाना है। कानपुर आईजी प्रशांत कुमार भी पैतृक गांव का निरीक्षण कर चुके हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एस्टीमेट बनाकर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की यात्रा में कोई चूक ना रहे। इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है।

 

3 जून कानपुर देहात के लिए खास दिन है। जब एक साथ देश और प्रदेश के सर्वोच्च पटल पर बैठे नेता परौख गांव आ रहे हैं। यात्रा को देखते हुए जर्मन हैंगर पंडाल बनाया जा रहा है। जिस पर आंधी तूफान और बारिश का कोई असर नहीं पड़ता है। यहां पर रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेहमानों से मुलाकात करेंगे बातचीत करेंगे। जिस की सूची भी कंप्लीट हो चुकी है।

हेलीपैड की भूमि चिन्हित

लोक निर्माण विभाग द्वारा हेलीपैड बनाने के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। राजस्व की टीमें मौके पर सभी बिंदुओं से हेलीपैड का निरीक्षण कर रहे हैं। बताया जाता है कि आठ हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के जेई भारत विजय बहादुर, राजस्व निरीक्षक बसंतलाल, लेखपाल सहित राजस्व की टीमों ने मौके पर जाकर हेलीपैड स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। आईजी प्रशांत कुमार ने बीते शनिवार को पड़ोस गांव पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीजी भानु भास्कर एसपी, एएसपी सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो