scriptविश्वविद्यालयों में इस तरीख से पढ़ाई के साथ शुरू होंगी परीक्षाएं | releases new academic calendar of universities and colleges of up | Patrika News
कानपुर

विश्वविद्यालयों में इस तरीख से पढ़ाई के साथ शुरू होंगी परीक्षाएं

 
प्रदेश सरकार ने जारी किया शैक्षणिक कलेंडर, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्याय ने शुरू कर दी तैयारी।

कानपुरMay 09, 2020 / 06:45 pm

Vinod Nigam

विश्वविद्यालयों में इस तरीख से पढ़ाई के साथ शुरू होंगी परीक्षाएं

विश्वविद्यालयों में इस तरीख से पढ़ाई के साथ शुरू होंगी परीक्षाएं

कानपुर। कोरोना वायरस के कारण देश में लाॅकडाउन लगाया गया। जिसका असर इंसानों के साथ ही शिक्षण संस्थानों में पढ़ा। नसर्री तक के बच्चों की परीक्षाएं नहीं हुई तो स्नातक के छात्रों को भी कई समस्याओं से रूबरू होना पड़ा। इस बीच प्रदेश सरकार ने सूबे के सभी विश्व विद्यालय व महाविद्यालयों का नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिसमें सभी पाठक्रम के प्रथमवर्ष और अन्य वर्षो की कक्षाओं का अलग-अलग कलेंडर बनाया है। साथ ही स्थगित परीक्षाओं को दोबारा कराए जाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं।

जारी किए निर्देश
शैक्षणिक सत्र को नियमित रखने के लिए प्रमुख सचिव ने सभी विश्व़िव़द्यालयों के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर नए एकेमिडिम कलेंडर के अनुसार ही पढ़ाई व परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। जिसमें पाठक्रमों के लिए कलेंडर बनाया है। मतलब प्रथम वर्ष की पढ़ाई 17 अग्रस्त से शुरू होगी, जबकि द्धतीय, त्रतीय और चतुर्थ व पंचमवर्ष की पढ़ाई छह जुलाई से शुरू होगी। इसी तरह प्रथम वर्ष वार्षिक परिक्षाएं 1 अप्रैल 2021 से अन्य वर्षो की वार्षिक 5 मार्च से 30 अप्रैल के बीच होगीं।

कुछ इस तरह से बोले रजिस्ट्रार
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डाॅक्टर अनिल कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सन 2020 से 2021 की तैयारी की जाएगी। साथ ही जिलाप्रशायन से सहमति बनाकर स्थगित परीक्षाएं कराई जाएंगी। डाॅक्टर अनिल कुमार यादव के मुताबिक शासन के पत्र आने के बाद तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विश्व विद्यालय में आने वाले छात्रों को मुंह में माॅस्क पहनकर आना होगा और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा।

इस प्रकार रहेगा शैक्षणिक कैलेंडर
1-स्नातक और परास्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2020 है।
2-प्रथम वर्ष की कक्षाओं की शुरुआत 17 अगस्त 2020
3-प्रैक्टिकल 27 जनवरी से 20 फरवरी 2021 के बीच ,
4-द्वितीय, तृतीय वर्ष की परीक्षाएं पांच मार्च से लेकर 30 अप्रैल 2021 के बीच होगी।
5-प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं एक अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 के बीच होगी।
6-परिणामों की घोषणा 15 जून 2021 से होगी।
7-प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर 2020 से।
8-द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 9 मई से 28 मई 2021 के बीच होगी।

Home / Kanpur / विश्वविद्यालयों में इस तरीख से पढ़ाई के साथ शुरू होंगी परीक्षाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो