कानपुर

यूपी में इस तारीख से खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज, सरकार कर रही ऐसी तैयारी

– उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री Dr. Dinesh Sharma ने दी जानकारी- जुलाई के दूसरे पखवारे में खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज : डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

कानपुरJun 17, 2020 / 02:52 pm

Hariom Dwivedi

यूपी में इस तारीख से खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज, सरकार कर रही ऐसी तैयारी

लखनऊ. स्कूल व कॉलेज (school-college) जुलाई के दूसरे पखवारे (15 जुलाई के बाद) में खोले जा सकते हैं। इन्हें चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। इस पर जून के आखिरी सप्ताह में निर्णय लिया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma) ने दी है। उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं जुलाई में कराना चाह रहे हैं, लेकिन अभी कुछ तय नहीं है। जून के आखिरी हफ्ते में इस पर निर्णय लिया जाएगा। वहीं, स्कूल-कॉलेज खोलने के लिए प्रदेश सरकार अपनी नीति तैयार करेगी।
महाराष्ट्र के मुम्बई में स्कूल-कॉलेज खोलने के निर्णय के बाद प्रदेश भी अपनी नीति बनाने में जुट गया है। मुम्बई में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में ऑनलाइन पढ़ाई होगी। वहीं कम प्रभावित क्षेत्रों में कुछ नियमों के साथ स्कूल खुलेंगे। प्रदेश में 13 मार्च से स्कूल बंद चल रहे हैं। बच्चों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया था। नया शैक्षिक सत्र भी ऑनलाइन शुरू हुआ है।

यह भी पढ़ें

क्या फिर से लागू होगा संपूर्ण Lockdown?, पढ़े- जो जानना चाहते हैं आप



Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.