scriptRailway News: तेजस सहित कई ट्रेनों को किया गया निरस्त, रेलवे प्रशासन ने बताई इसकी वजह | Tejas With Other Train canceled By Railway Department Know Reason | Patrika News
कानपुर

Railway News: तेजस सहित कई ट्रेनों को किया गया निरस्त, रेलवे प्रशासन ने बताई इसकी वजह

रेलवे ने आइआरसीटीसी के कारपोरेट ट्रेन तेजस को नौ अप्रैल से निरस्त करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।

कानपुरApr 08, 2021 / 12:37 pm

Arvind Kumar Verma

तेजस सहित कई ट्रेनों को किया गया निरस्त, रेलवे प्रशासन ने बताई इसकी वजह

तेजस सहित कई ट्रेनों को किया गया निरस्त, रेलवे प्रशासन ने बताई इसकी वजह

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कोरोना का प्रकोप (Corona Virus) तेजी से बढ़ रहा है। जिसका प्रभाव अब रेलवे पर भी दिखने लगा है। कई प्रांतों में कोविड संक्रमण (Covid Sankraman) बढ़ने से ट्रेनों के संचालन होने से संक्रमण का खतरा बढ़ने की आंशका को लेकर रेलवे गंभीर है। इसी के चलते रेलवे (Railway Vibhag) ने आइआरसीटीसी (IRCTC) के कारपोरेट ट्रेन तेजस (Corporate Train Tejas) को नौ अप्रैल से निरस्त करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। वहीं बताया जा रहा है कि मुंबई रूट की कुछ ट्रेनों को भी निरस्त करने का निर्णय लिया जा सकता है। उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के क्षेत्राधिकार में आने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों को सीमित समय के लिए निरस्त किया गया है। इसमें दो जोड़ी ट्रेनें कानपुर से होकर जाती हैं। यह ट्रेनें 23 अप्रैल तक निरस्त रहेंगी। हालांकि रेलवे प्रशासन ने इसका कारण सिकंदरा खंड पर चल रहे काम को बताया है।
कानपुर से जाने वाली यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

-ट्रेन संख्या 02511/12 गोरखपुर कोचूवेली एक्सप्रेस 23 अप्रैल तक निरस्त

-ट्रेन संख्या 02521/22 बरौनी एर्नाकुलम एक्सप्रेस 23 अप्रैल तक निरस्त

ये ट्रेनें भी रहेंगी निरस्त
-सिकंदराबाद दानापुर क्लोन ट्रेन

-यशवंतपुर हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस

-यशवंतपुर लखनऊ विशेष ट्रेन

-गोरखपुर यशवंतपुर विशेष ट्रेन

-कोयंबटूर हजरत निजामुद्दीन विशेष ट्रेन

-सिकंदराबाद हजरत निजामुद्दीन सिकंदराबाद दूरंतो एक्सप्रेस

-कोयंबटूर नार्थ पटेल नगर
-चेन्नई सेंट्रल हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस

तिरुनेलवेली श्री वैष्णों धाम कटरा एक्सप्रेस

प्रयागराज मंडल पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह सही है कि कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय रेलवे बोर्ड लेगा। ट्रेनें निरस्त होंगी अथवा नहीं, अभी कहना मुश्किल है।

Home / Kanpur / Railway News: तेजस सहित कई ट्रेनों को किया गया निरस्त, रेलवे प्रशासन ने बताई इसकी वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो