scriptIndian Railways News: इस ख़ास किराए पर चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी, पैकेज के साथ में मिलेंगी ये विशेष सुविधायें | Train Tour package Jyotirlingas Darshan by IRCTC Indian Railways | Patrika News
कानपुर

Indian Railways News: इस ख़ास किराए पर चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी, पैकेज के साथ में मिलेंगी ये विशेष सुविधायें

Jyotirlingas Train Tour Package आइआरसीटीसी द्वारा इस माह से चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए टूर पैकेज शुरु किया जा रहा है।

कानपुरOct 02, 2021 / 02:52 pm

Arvind Kumar Verma

Indian Railways News: इस ख़ास किराए पर चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी, पैकेज के साथ में मिलेंगी ये विशेष सुविधायें

Indian Railways News: इस ख़ास किराए पर चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी, पैकेज के साथ में मिलेंगी ये विशेष सुविधायें

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर. अगर आप ज्योतिर्लिंगों (Jyotirlingas Darshan) के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से सुनहरा अवसर है। दरअसल इंडियन रेलवे (Indian Railways) कैटरिंग टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) द्वारा इस माह से चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए टूर पैकेज (Train Tour Package) शुरु किया जा रहा है। अब आप अपने परिवार के साथ कम किराया खर्च करके चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं। आईआरसीटीसी द्वारा 11 दिन के टूर पैकेज का किराया भी काफी कम रखा गया है। इस टूर के दौरान यह ट्रेन कई राज्यों से होकर गुजरने वाली है, जिसका पूरा आनंद आप उठा सकते हैं।
11 दिन की यात्रा में कई और स्थलों के करेंगे दर्शन

चार ज्योतिर्लिगों के दर्शन कराने वाली इस ट्रेन की यात्रा 21 से 31 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें यात्रा करने वाले प्रति व्यक्ति का किराया 10,395 रुपये तय किया गया है। खास बात यह है कि इस टूर में गुजरात में स्टैच्यू आफ यूनिटी के साथ उदयपुर की यात्रा भी शामिल है। दस रात 11 दिन के इस टूर पैकेज में महाकालेश्वर (Mahakaleshwar), ओंकारेश्वर (Onkareshwar), सोमनाथ (Somnath Jyotirlingas) और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन यात्रियों को कराए जाएंगे। साथ ही द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर, भेंट द्वारिका मन्दिर, अहमदाबाद का साबरमती आश्रम और बड़ौदा में स्टैच्यू आफ यूनिटी भी जा सकेंगे। इसके अलावा उदयपुर में सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी, महाराणा प्रताप स्मारक की यात्रा भी इस टूर पैकेज में है।
इस स्टेशनों पर बैठने की मिलेगी सुविधा

आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा ने बताया प्रयागराज के यात्रियों ने मांग की थी। इसके चलते भारत दर्शन ट्रेन पहली बार प्रयागराज संगम से चलाई जा रही है। इस ट्रेन में बैठने की सुविधा प्रयागराज संगम, प्रयाग, प्रतापगढ़ अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर और झांसी से उपलब्ध कराई गई है। पैकेज में यात्रियों को नाश्ता सहित दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। स्थानीय यात्रा बस के माध्यम से होगी। यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था धर्मशालाओं में की जाएगी। इसके लिए यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं और मोबाइल नंबर 8287930934 पर फोन कर जानकारी कर सकते हैं।

Home / Kanpur / Indian Railways News: इस ख़ास किराए पर चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी, पैकेज के साथ में मिलेंगी ये विशेष सुविधायें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो