कानपुर

यूपी विधानसभा चुनाव तीसरा चरण नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, इन जिलों में शुरू होगी हलचल

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कानपुर में आज नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए कानपुर नगर के साथ कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा में आज नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

कानपुरJan 25, 2022 / 08:06 am

Narendra Awasthi

यूपी विधानसभा चुनाव तीसरा चरण नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, इन जिलों में शुरू होगी हलचल

कानपुर सहित आसपास के 9 जिलों में तीसरे चरण का चुनाव होना है। इसके अंतर्गत आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होते के साथ विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की हलचल शुरू हो जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार आज 25 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी नामांकन की आखिरी तारीख 1 फरवरी होगी इसके साथ ही 2 फरवरी को नाम जाते जाएंगे जबकि 4 फरवरी नाम वापसी का दिन रहेगा। मतदान 20 फरवरी को निश्चित है। निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार कानपुर और उसके आसपास के 9 जिलों में नामांकन संबंधी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को नियंत्रित करने का भी प्रयास किया गया है।

इन सीटों के लिए हो रहा नामांकन

विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत कानपुर की 10 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसमें 209 बिल्हौर, 210 बिठूर, 211 कल्याणपुर, 212 गोविंद नगर, 213 सीसामऊ, 214 आर्यनगर, 215 किदवई नगर, 216 कैंट, 217 महाराजपुर, 218 घाटमपुर शामिल है। जबकि कानपुर देहात के लिए 205 रसूलाबाद, 206 अकबरपुर रनिया, 207 सिकंदरा, 208 भोगनीपुर विधानसभा के लिए नामांकन होंगे।

यह भी पढ़ें

UP election 2022 – सपा ने जारी की विधानसभा प्रत्याशियों की सूची

औरैया, फर्रुखाबाद के लिए भी हो रहा नामांकन

औरैया जिले की 3 विधानसभा के लिए नामांकन हो रहा है जिसमें 202 बिधूना, 203 दिबियापुर, 204 औरैया शामिल है। इसके अतिरिक्त फर्रुखाबाद जिले के लिए 192 कायमगंज, 193 अमृतपुर, 194 फर्रुखाबाद, 195 भोजपुर के लिए नामांकन हो रहा है। कन्नौज की 3 विधानसभा सीटें 196 छिबरामऊ, 197 तिर्वा, 198 कन्नौज सुरक्षित के लिए भी नामांकन हो रहे हैं। जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक पार्टियों से नामांकन कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए।

Home / Kanpur / यूपी विधानसभा चुनाव तीसरा चरण नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, इन जिलों में शुरू होगी हलचल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.