कानपुर

Kanpur: UP T-20 League के चलते बदला रहेगा ट्रैफिक, घर से निकलने से पहले जाने लें क्या है बदलाव

UP T-20 League :ग्रीनपार्क में आज काशी रूद्रास व मेरठ मेवरिक्स के बीच यूपी टी-20 का फाइनल मैच खेला जाएगा। इसके लिए स्टेडियम के आसपास का ट्रैफिक शाम पांच बजे से बदला रहेगा। कई जगह पार्किंग का भी इंतजाम किया गया है।

कानपुरSep 16, 2023 / 08:55 am

Avanish Kumar

Kanpur: UP T-20 League के चलते बदला रहेगा ट्रैफिक, घर से निकलने से पहले जाने लें क्या है बदलाव

UP T-20 League: कानपुर के ग्रीन पार्क में चल रहे यूपी टी-20 लीग का फाइनल मैच आज खेला जाएगा। इसे देखते हुए शाम पांच बजे से मैच खत्म होने तक ग्रीनपार्क के आसपास यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
कुछ इस तरह रहेगी यातायात व्यवस्था

1- कंपनी बाग से आने वाले सभी वाहन मर्चेन्ट्स चैम्बर तिराहे से आगे ग्रीनपार्क नही जा सकेंगे, ये वाहन मर्चेन्ट्स चैम्बर तिराहे से वीआइपी रोड होते हुए महिला थाना सरसैया घाट होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे या फिर एमजी कालेज चौराहा से पुलिस आफिस होते’ हुए चेतना चौराहा से जाएंगे।
2- फूलबाग की ओर तरफ से आने वाले वाहन मेघदूत तिराहे से आगे वीआइपी रोड पर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बड़ा चौराहा से बाएं मुड़कर कोतवाली चौराहा होते हुए परेड कारपेट चौराहा से बाएं मुड़कर गंतव्य को जा सकेंगे।
3- भगवतदास घाट तिराहा, एडीजी जोन के आवास की तरफ से आने वाले वाहन सरसैया घाट चौराहे से आगे वीआइपी रोड पर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन सरसैया घाट चौराहे से बाएं मुड़कर चेतना चौराहे से कोतवाली चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
4- मूलगंज की तरफ से आने वाले वाहन कोतवाली चौराहे से आगे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।

Home / Kanpur / Kanpur: UP T-20 League के चलते बदला रहेगा ट्रैफिक, घर से निकलने से पहले जाने लें क्या है बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.