scriptसीएम योगी का बड़ा ऐलान-ढाई लाख युवाओं को जल्द देंगे रोजगार | UP will become Defence Hub, 2.5 lakh youths will get employment | Patrika News
कानपुर

सीएम योगी का बड़ा ऐलान-ढाई लाख युवाओं को जल्द देंगे रोजगार

बोले-यूपी बनेगा डिफेंस का हब, कुछ राजनीतिक दलों के चलते मैनचेस्टर गर्त में चला गया था, उसे हमारी सरकार संवार रही है।
 

कानपुरNov 16, 2018 / 06:52 pm

Ashish Pandey

cm yogi

सीएम योगी का बड़ा ऐलान-ढाई लाख युवाओं को जल्द देंगे रोजगार

कानपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां सीएसए में आयोजित यूपी डिफेंस एक्सपो 2018 के समापन कार्यक्रम में कहा कि इसके जरिए निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी। हम पहले इसको लेकर सशंकित थे, लेकिन जिस तरह से उद्यमियों ने डिफेंस एक्सपो में भाग लिया, उससे हम बहुत उत्साहित हैं। अब यूपी में विकास की बयार बहेगी। कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के चलते मैनचेस्टर गर्त में चला गया था, उसे हमारी सरकार संवार रही है।
सीएम योगी ने कहा कि डिफेंस कॉरीडोर के निर्माण के बाद ढाई लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी तक हमारी सरकार ने 62 हजार करोड़ रुपए की लागत से कई योजनाएं धरातल में उतारी हैं। एक लाख करोड़ के निवेश हम लोग दिसम्बर में कराने जा रहे हैं। हमने यूपी में अलग-अलग फोकस कर अलग-अलग सेक्टरों में पॉलिसी बनाई जिसमें लोग ऑनलाइन आकर भी निवेश कर सकते हैं। कहा, अब कोई फाइल नहीं अटकेगी और यूपी निवेश के लिए सबसे बड़ा स्तर बनने जा रहा है ।
ढाई लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
सीएम ने कहा कि कानपुर में 50 हजार करोड़ के निवेश से यहां उ़द्यम लगाए जाएंगे, जिससे कि हम ढाई लाख युवाओं को इसके जरिए सीधे रोजगार देंगे। हमारी सरकार ने लखनऊ में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया था। सरकार के एक साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आगाज हुआ था। हमारी टीम इन्वेस्टर समिट को लेकर आशंकित थी कि सफल होगा या नहीं लेकिन नेक नियत से सफल रहा। डिफेंस कॉरिडोर को लेकर मैंने रक्षा मंत्री से मिल कर डिफेंस कॉरिडोर को यूपी में लाने का प्रस्ताव दिया। प्रधानमंत्री ने यूपी में डिफेंस कॉरिडोर के लिए इन्वेस्टर समिट में घोषणा की। हमारे पहले इन्वेस्टर समिट में 62 हजार करोड़ के कार्य धरातल में उतर गए
कारोबारी यहां निवेश करने से घबराते थे
सीएम योगी ने कहा कि पहले प्रदेश में अपराध और अपराधियों को बोलबाला था, जिसके चलते कारोबारी यहां पर निवेश करने से घबराते थे। लेकिन हमारी सरकार ने यूपी को अपराध मुक्त कर दिया है। साथ ही भ्रष्टाचार पर लगाम कसी गई है। यूपी एक ऐसा राज्य है यहां निवेश के लिए सिंगल विंडो सिस्टम दे रहे हैं। हमारी सरकार ने लालफीताशाही को समाप्त कर दिया है। यूपी देश मे निवेश के लिए सबसे उपयुक्त प्रदेश बनने जा रहा है। भारत दुनिया का 5 वां देश है जो रक्षा उत्पादन आयात करता है। देश में मेक इन इंडिया को लेकर डिफेंस कॉरिडोर मील का पत्थर साबित हो इसके लिए डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।

Home / Kanpur / सीएम योगी का बड़ा ऐलान-ढाई लाख युवाओं को जल्द देंगे रोजगार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो