scriptGood News: कानपुर आईआईटी और प्रसार भारती की मदद से बिना डाटा खर्च किए मोबाइल पर आप देखेंगे टीवी चैनल | Watch TV Channels on Mobile With This Technology Without Spending Data | Patrika News
कानपुर

Good News: कानपुर आईआईटी और प्रसार भारती की मदद से बिना डाटा खर्च किए मोबाइल पर आप देखेंगे टीवी चैनल

-मोबाइल पर बिना इंटरनेट डाटा खर्च किए देख सकेंगे टीवी चैनल,-आईआईटी कानपुर और प्रसार भारती के सहयोग से होगा ये काम,-नेक्स्ट जनरेशन ब्रॉड कास्टिंग टेक्नोलॉजी पर हो रहा काम,

कानपुरJul 20, 2021 / 01:29 pm

Arvind Kumar Verma

Good News: कानपुर आईआईटी और प्रसार भारती की मदद से बिना डाटा खर्च किए मोबाइल पर आप देखेंगे टीवी चैनल

Good News: कानपुर आईआईटी और प्रसार भारती की मदद से बिना डाटा खर्च किए मोबाइल पर आप देखेंगे टीवी चैनल

पत्रिका न्यू नेटवर्क
कानपुर. अब बिना इंटरनेट डाटा (Internet Data) खर्च किए मोबाइल पर टीवी चैनल (TV Channel On Mobile) आसानी से देख सकेंगे। दरअसल बात करने के साथ ही अब लोग मोबाइल पर टीवी सीरियल और फिल्में देखना पसंद करते हैं, जिसमें काफी डाटा खर्च करना पड़ता है। ऐसे में डाटा की बचत करने के लिए आईआईटी अब प्रसार भारती (Prasar Bharti) की मदद से नई तकनीक पर काम करेगी। कानपुर आईआईटी (IIT Kanpur) और प्रसार भारती मिलकर नेक्स्ट जनरेशन ब्रॉड कास्टिंग टेक्नोलॉजी पर काम करेंगे। एक ऐसी ब्रॉडकॉस्टिंग तकनीक बनाई जाएगी, जिससे लोग बगैर इंटरनेट के मोबाइल पर टीवी चैनल देख सकेंगे।
इस तकनीक को किया जा रहा विकसित

इसके लिए आईआईटी में नेक्स्ट जेनरेशन ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापना की जाएगी। आईआईटी निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि लोग अब मोबाइल, टैबलेट का उपयोग बहुत करने लगे हैं। फिल्म, सीरियल, न्यूज चैनल सभी कुछ मोबाइल पर ही देखना चाहते हैं। ऐसे में बिना डाटा खर्च दर्शकों को मोबाइल पर टीवी चैनल देखने को मिले, इसके लिए तकनीक विकसित की जा रही है। इसमें प्रसार भारती आर्थिक सहयोग करेगा।
मेक इन इंडिया के तहत किया जाएगा कार्य

प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने बताया कि मेक इन इंडिया के तहत यह कार्य किया जाएगा। एक ऐसा कॉमन ब्रॉडकॉस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा, जिससे ऑडियो और वीडियो ब्रॉडकॉस्ट कटेंट सीधे मोबाइल पर जा सकें। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में डायरेक्ट टू मोबाइल ब्रॉडकॉस्टिंग, कन्वर्जेंस विद 5जी, ऑटोमेटिक स्पीच रिकॉग्नाइजेशन फॉर स्पीच सबटाइटल और ऑडियो और टेक्स्ट क्वेरी पर काम किया जाएगा।

Home / Kanpur / Good News: कानपुर आईआईटी और प्रसार भारती की मदद से बिना डाटा खर्च किए मोबाइल पर आप देखेंगे टीवी चैनल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो