scriptकानपुर में राष्ट्रपति आगमन पर जाम में फंसकर हुई थी बीमार महिला की मौत, कोर्ट में पुलिस कमिश्नर के खिलाफ परिवाद दर्ज | Woman Died In Jam On Arrival Of The President, Complaint Was Lodged | Patrika News
कानपुर

कानपुर में राष्ट्रपति आगमन पर जाम में फंसकर हुई थी बीमार महिला की मौत, कोर्ट में पुलिस कमिश्नर के खिलाफ परिवाद दर्ज

-कानपुर में राष्ट्रपति आगमन पर जाम में फंसकर महिला की मौत मामले में परिवाद दर्ज,-मृतक उद्यमी महिला आईआईए महिला विंग की थीं अध्यक्ष,-पुलिस आयुक्त सहित कई अन्य को तलब कर दंडित करने की मांग,

कानपुरJun 30, 2021 / 08:22 pm

Arvind Kumar Verma

कानपुर में राष्ट्रपति आगमन पर जाम में फंसकर हुई थी बीमार महिला की मौत, कोर्ट में पुलिस कमिश्नर के खिलाफ परिवाद दर्ज

कानपुर में राष्ट्रपति आगमन पर जाम में फंसकर हुई थी बीमार महिला की मौत, कोर्ट में पुलिस कमिश्नर के खिलाफ परिवाद दर्ज

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. 25 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) का कानपुर आगमन हुआ था। इस दौरान उनके काफिले को निकालने के चलते गोविंद नगर में ट्रैफिक रोका गया था। इस पर जाम में फंसकर गंभीर बीमार आईआईए महिला विंग की अध्यक्ष वंदना मिश्रा की मौत हो गई थी। इस मामले में विधि छात्र जितेंद्र शुक्ला ने सीएमएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। इसमें लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस आयुक्त (Police Commissioner Kanpur), डीसीपी ट्रैफिक, गोविंदनगर एसीपी, एसओ, ड्यूटी पर तैनात टीएसआई और अन्य पुलिसकर्मियों को तलब कर दंडित करने की मांग की गई है। बताया गया कि मामले की सुनवाई 23 जुलाई को होगी।
विधि छात्र के अधिवक्ता प्रत्यूष मणि मिश्रा की ओर से दाखिल परिवाद में कहा गया है कि किदवईनगर कानपुर के k-ब्लॉक की रहने वालीं महिला उद्यमी डेढ़ माह पूर्व कोरोना से संक्रमित हो गईं थीं। इधर 25 जून को उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। इलाज के लिए घरवाले उन्हें रिजेंसी अस्पताल लेकर जा रहे थे। गोविंद नगर पहुंचने पर राष्ट्रपति के काफिले के गुजरने की बात कहते हुए ट्रैफिक को नए पुल पर चढ़ने से रोक दिया गया। इस दौरान उनके पति शरद मिश्रा ने पुलिस कर्मियों से गिड़गिड़ाते हुते कहा कि उनकी पत्नी की हालत गंभीर है। अगर समय से अस्पताल पहुंच जाएंगे तो जान बच जाएगी, लेकिन किसी ने एक न सुनी।
वहीं पुलिस की लापरवाही के चलते अस्पताल पहुंचते-पहुंचते वंदना की मौत हो गई। हालांकि अगले दिन पुलिस आयुक्त ने दुख प्रकट करते हुते इसे सिस्टम की नाकामी मानी। साथ ही घटना से सबक लेने की बात कहते हुए माफी भी मांगी। घटना की जांच के बाद एसआई सुशील कुमार और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया। वहीं जितेंद्र ने तर्क रखा कि किसी की लापरवाही से व्यक्ति की मौत पर माफी मांग लेने से अपराध कम नहीं हो जाता। यह गंभीर अपराध है। इसके लिए आरोपियों को तलब कर दंडित किया जाना चाहिए।

Home / Kanpur / कानपुर में राष्ट्रपति आगमन पर जाम में फंसकर हुई थी बीमार महिला की मौत, कोर्ट में पुलिस कमिश्नर के खिलाफ परिवाद दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो