scriptकानपुर में ट्रैफिक सिग्नल पर बिना हेलमेट सिपाही पर भड़क उठा युवक, पुलिस कमिश्नर ने करवाया चालान, वायरल हुआ वीडियो | Youth raged on a cop without a helmet at a traffic signal in Kanpur | Patrika News
कानपुर

कानपुर में ट्रैफिक सिग्नल पर बिना हेलमेट सिपाही पर भड़क उठा युवक, पुलिस कमिश्नर ने करवाया चालान, वायरल हुआ वीडियो

-ट्रैफिक सिग्नल पर बिना हेलमेट सिपाही को युवक ने टोका-वीडियो वायरल होने पर पुलिस कमिश्नर ने सिपाही का करवाया चालान

कानपुरAug 30, 2021 / 11:33 am

Arvind Kumar Verma

कानपुर में ट्रैफिक सिग्नल पर बिना हेलमेट सिपाही पर भड़क उठा युवक, पुलिस कमिश्नर ने करवाया चालान, वायरल हुआ वीडियो

कानपुर में ट्रैफिक सिग्नल पर बिना हेलमेट सिपाही पर भड़क उठा युवक, पुलिस कमिश्नर ने करवाया चालान, वायरल हुआ वीडियो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. शहर का यातायात दुरुस्त करने के लिए विभागीय अफसर अभियान चलाते रहते हैं। इससे आम आदमी भी जागरूक दिख रहा है। शनिवार को लाल इमली चौराहे पर इसका नजारा दिखाई दिया। जब चौराहे पर बिना हेलमेट एक सिपाही को देखते ही युवक भड़क उठा। युवक ने उसे टोकते हुए कहा कि आप लोगों के लिए कोई नियम नहीं है क्या। जिसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कानपुर पुलिस आयुक्त ने सिपाही का चालान करवा अन्य लोगों को संदेश दिया।
कानपुर में कमिश्नरी बनाने के बाद से पुलिस व्यवस्था भी दुरुस्त है। कानपुर के लाल इमली चौराहे पर परेड की तरफ से आने वाले वाहन रेड लाइट होने खड़े हो गए। इस बीच बिना हेलमेट के एक सिपाही पर एक युवक की नजर पड़ी। उसने सिपाही को टोकते हुए कहा कि आप लोगों के लिए कोई नियम कानून नहीं है। हम लोगों का तो तुरंत दो तीन हजार का चालान काट दिया जाता है। इतनी बात पर सिपाही और युवक में बहस होने लगी।
इस बीच वहां तैनात पुलिसकर्मी पहुंचा वीडियो बनाने लगा, लेकिन चालान नहीं किया। सिग्नल ग्रीन होने पर ट्रैफिक आगे बढ़ गया। इस मामले का वीडियो वायरल हो गया। पत्रिका डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने सिपाही का चालान करवाते हुए कहा कि नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी जितनी जनता की है उससे कहीं अधिक पुलिसकर्मियों की है। सभी के लिए समान नियम हैं। इसलिए सिपाही का चालान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो