scriptकिसानों को सौंपे ऋण माफी प्रमाण पत्र | 26. Debt of Rs 71 lakh was waived | Patrika News
करौली

किसानों को सौंपे ऋण माफी प्रमाण पत्र

मण्डरायल. ञ्च पत्रिका. समीपवर्ती बाटदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को ऋण माफी शिविर आयोजित हुआ। जिसमे 30 ऋणी किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

करौलीFeb 16, 2019 / 11:52 am

Jitendra

karauli

मण्डरायल. बाटदा में ऋण माफी शिविर में किसानों को प्रमाण पत्र वितरण करती पंचायत समिति प्रधान मौसम बाई मीना।

मण्डरायल. ञ्च पत्रिका. समीपवर्ती बाटदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को ऋण माफी शिविर आयोजित हुआ। जिसमे 30 ऋणी किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शाखा प्रबंधक भागीरथ शर्मा ने बताया कि सहकारी समिति सोसायटी बाटदा के अंतर्गत 204 पात्र किसानों के 26 . 71 लाख रुपए का ऋण माफ किया गया। 30 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र प्रधान मौसम बाई मीना द्वारा वितरण किए गए।
इस अवसर पर सरपंच कृष्णा मीना, ऋण पर्यवेक्षक अक्षयपाल सिंह, समिति अध्यक्ष लक्ष्मीचंद शर्मा व्यवस्थापक महेन्द्र जाटव मौजूद रहे। शिविर की शुरुआत के दौरान 2 मिनट मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
(निज संवाददाता)
पटोंदा. समीप की ग्राम पंचायत बरगमां के अटल सेवा केंद्र पर शुक्रवार को लगे ऋण माफी शिविर शिविर में बगरमां ग्राम सेवा सहकारी समिति से सम्बद्ध किसानों के ऋण माफी दी गई।
इस दौरान १८९ किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। व्यवस्थापक प्रेमसिंह मीना ने बताया कि मुख्य अतिथि सहकारी समिति अध्यक्ष राम अवतार मीना ने बरगमा जीएसएस के करीब 189 किसानों को 45 लाख 71 हजार रुपए के ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। अटलसेवा केंद्र पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
इस दौरान गजानंद शर्मा, ऋण पर्यवेक्षक रामदयाल गुप्ता, तेजराम मीना, हरकेश, प्रेम सिंह मीणा, सहित कई लोग मौजूद थे।
(निज संवाददाता)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो