6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jitendra

Biography not available

Author Details



Title Imageबालघाट. क्षेत्र में बुधवार रात हुई जोरदार बारिश से जगह-जगह पानी भर गया। बांधों व तालाबों में पानी की आवक हुई। ेतेज बरसात से कच्चे मकान की पट्टियां दरक गई। हर जगह पानी ही पानी नजर आ गया। करीब तीन घंटे तक बरसात का दौर चला। तेज अंधड़ के साथ हुई बरसात से कई जगह पेड़ उखड़ गए। रातभर बिजली गुल रही। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई निचले क्षेत्रों में जलभराव हो गया। जिससे आवागमन बाधित रहा। बालघाट के बिशनसमंद बांध में े 8 फिट तक पानी की आवक हुई। तेज बारिश से रास्तों में पानी भरने से स्कूली बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। एक पाटोर पोश की 15 पट्टियां टूट गई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। केप्शन- बालघाट. बिशनसमंद बांध में पानी की आवक। तेज बरसात से मकान ढहा मंडरायल . समीपवर्ती दरगवां गांव में बीती रात बारिश के चलते एक मकान ढह गया। घटना के वक्ता वहां कोई नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीण योगेश शर्मा, काडू मीना, मोनू शर्मा, संतोष शर्मा, जगदीश शर्मा ने बताया कि बुधवार रात तेज बरसात के दौरान दरगवां गांव निवासी बृजेश शर्मा पुत्र दामोदर लाल शर्मा का मकान ढहा गया। दीवार गिर गई और दो कमरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। फोटो मंडरायल. दरगवां में बारिश से ढहा मकान। मामचारी बांध में आया आठ फीट पानी करसाई. बुधवार रात हुई तेज बरसात से बांधों व जलस्रोतों में पानी की आवक हुई। कई जगह जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। करौली कैलादेवी मार्ग स्थित धायपुरा में सड़क दरिया बनी हुई है। पानी की निकासी नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। मामचारी बांध में डेढ़ फीट पानी की आवक हुई है। जिससे बांध में करीब 8 फीट पानी हो गया है। चादर चलने के लिए 11 फीट पानी की और जरूरत है। बांध को देखने के लिए लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं। बिजली गिरने से मकान में आई दरार श्रीमहावीरजी. तेज बरसात के दौरान बुधवार रात बिजली गिरने से एक मकान में दरार आ गई। दरार के चलते मकान क्षतिग्रस्त हो गया। पीडि़त पवन सिंह का परिवार खुले में रहने को मजबूर है। पीडि़त पवन ने बताया कि तेज आवाज के साथ बिजली उसके मकान में गिरी। जिससे परिवार सहम गया। तेज आवाज सुनकर आए तो देखा की दीवार में दरार आ गई थी। मकान का एक हिस्सा टूट गया। छत की पट्टीयों में भी दरार आ गई। मौके पर ईंट बिखरी हुई थी। गुरुवार को सरपंच प्रतिनिधि यादराम गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी कुशकेश गुर्जर, महेंद्र सिंह हल्का पटवारी दरबसिंह ने मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार की।